शादी में अब वर-वधु के गुण-धर्म और आचार-विचार के साथ बड़े बुजुर्ग देखने लगे नई बीमारी , लोगो को अब ऐसे वर-वधु की जरूरत जिसे सोशल मीडिया की लत ना हो’, मेट्रोमोनियल साइट्स और वर-वधु की खोज वाले विज्ञापनों में सोशल मीडिया की बीमारी से ग्रसित मरीजों को टाटा बाय बाय , वायरल हो रहा है ऐड

0
10

नई दिल्‍ली। शादी ब्याह के दौरान आमतौर पर बड़े बुजुर्ग वर-वधु के गुण-धर्म मिलाते है | यही नहीं उनकी मानसिक और वैचारिक स्थिति की परख के लिए उनके आचार विचारों पर भी गौर फरमाते है | लेकिन अब इन दोनों से ज्यादा जोर एक नई बात पर दिया जा रहा है , यह तथ्य इतना गंभीर है कि माता पिता वर-वधु की खोज के दौरान इस बात को किसी गंभीर बीमारी की तर्ज पर देखने लगे है | इस बीमारी का नाम सोशल मीडिया की लत बताया जा रहा है | दरअसल कई नौजवान ऐसे है जो सुबह आंखे खोलने से लेकर रात में गहरी नींद में जाने तक हाथों में मोबाइल लेकर उसकी स्क्रींन पर नजर गड़ाए रहते है | इस अजीबो गरीब बीमारी से ग्रसित वर-वधु की जरूरत घर परिवारों में महसूस नहीं की जा रही है | शादी ब्याह कराने वाली एजेंसियों और विज्ञापनों में अब सोशल मीडिया की बीमारी की पूछ परख भी शुरू हो गई है |

दरअसल वर्तमान समय में कई लोग हाथों में मोबाइल थामे सोशल मीडिया पर अपना समय बिताते नजर आते है | इनमे वो लोग भी शामिल है जो स्वयं से लेकर अपने चिर परिचितों की हर छोटी बड़ी बातें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। ऐसे लोगों को सोशल मीडिया की जबरदस्‍त लत लग गई हैं। जो 24 घंटे उसी में तल्लीन रहते है | सोशल मीडिया के लत से संबंधित एक वैवाहिक विज्ञापन सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर ही जमकर वायरल हो रहा है, इस पर लोग काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

दरअसल, ये विज्ञापन पश्चिम बंगाल के व्‍यक्ति ने अपनी भावी दुल्‍हन की तलाश के लिए छपवाया है। पश्चिम बंगाल के कामारपुकुर के इस व्यक्ति की ओर से प्रकाशित मेट्रिमोनियल विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। शख्स ऐसी दुल्हन की तलाश में है जिसे सोशल मीडिया की लत न हो। उसने अपने इस वैवाहिक विज्ञापन में साफ लिखा है कि ऐसी दुल्हन की तलाश है जिसे “सोशल मीडिया की लत नहीं हो”। सामाजिक संबंधों पर नजर रखने वाले लोगों का भी मानना है कि सोशल मीडिया की बीमारी से कई घर परिवार त्रस्त है | लिहाजा वर वधु के बीच सामंजस्य बनाये रखने के मापदंड भी बदल रहे हैं |

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वैवाहिक विज्ञापन को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है | यह शख्स भी ऐसी दुल्हन की तलाश में है जिसे “सोशल मीडिया की लत नहीं हो “। समाचार पत्र में प्रकाशित इस विज्ञापन को आईएसएस अधिकारी नितिन सांगवान ने साझा किया है | लाल रंग से गोला करते हुए उन्होंने ट्वीटर पर इसे कैप्शन के साथ लिखा है “भावी दुल्हन / दूल्हे, कृपया ध्यान दें मैच बनाने के मापदंड बदल रहे हैं। ” इस वर की आवश्यकताएं इस प्रकार हैं, “चटर्जी 37 / 5’7″ योग व्यवसायी, सुंदर, उच्च न्यायालय में अधिवक्ता और शोधकर्ता। वकील परिवार में माता-पिता हैं।कामरपुकुर में गाँव में अपना घर,कार सब कुछ मौजूद है। इसके बाद लिखा कि है हमारी दहेज की कोई मांग नहीं है दुल्‍हा सुंदर, लम्बी, पतली दुल्हन चाहता है। इसी लाइन में आगे लिखा है कि दुल्हन को सोशल मीडिया की लत नहीं होनी चाहिए। ”

उधर इस विज्ञापन के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में ही प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है | यूजर्स ने इस पर कई कमेंट किये है | मजेदार मैसेज इस वायरल मैसेज पर लोग लिख रहे हैं , कि बनर्जी तब तो हो चुकी तुम्हारी शादी। वहीं एक यूजर ने लिखा फिर तो ऐसी दुल्‍हन केवल देवलोक में ही मिलेगी। एक यूजर ने लिखा फिर तो शादी का चांस मिलाना मुश्किल है। वहीं एक यूजर ने लिखा -ऐसे criteria पर तो शादी होना असंभव लग रहा है।