Site icon News Today Chhattisgarh

भारत के कई राज्यों में कोरोना के तीसरे चरण की आहट , इस स्टेज पर जानलेवा हो जाता है कोरोना , विदेशों में सबसे ज़्यादा मौतें इसी स्टेज पर हुईं , हो जाये सतर्क करे लॉकडाउन का पालन  

दिल्ली वेब डेस्क / भारत में आने वाले दो हफ्ते काफी अहम माने जा रहे हैं | अब सवाल ये है आखिर आने वाले दो हफ्तों में क्या होगा? क्यों अगले दो हफ्ते इतने अहम है कि डब्लूएचओ समेत तमाम दुनिया की नज़रें भारत पर लगी हुई हैं | दरअसल कोरोना की जिस तबाही से दुनिया के बड़े बड़े देश गुज़र चुके हैं या गुजर रहे हम उससे बस चंद दिनो की दूरी पर हैं | मोदी सरकार ने इससे लोगों को आगाह किया है | उन्होंने लॉकडाउन को हर हाल में पूरी तरह से पालन करने पर जोर भी दिया है | मौजूदा दौर में सजगता और सतर्कता अब तय करेगी कि हम इस मुसीबत को दावत दें , या उसे दस्तक देने से पहले ही टाल दें |

दरअसल देश के कई राज्यों में कोरोना का कहर तीसरे स्टेज की आहट दे रहा है | कोरोना की जानलेवा थर्ड स्टेज में पहुंचने के बाद फिर हालात को संभाल पाना तकरीबन नामुमकिन हो जाता है | फ़िलहाल भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार और मौत 200 से ज्यादा पार कर चुकी है | यह स्टेज 3 की आहट बताई जा रही है | हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को साफ़ किया कि अभी हम सामुदायिक संक्रमण से बचे हुए है |  

इस लिहाज से कोरोना के इस तीसरे चरण को सिलसिलेवार तरीके से समझने की ज़रूरत है | इस वायरस की शुरुआत वुहान से हुई | चीन ने कोरोना के तीसरे चरण को सबसे पहले झेला | जहां सबसे ज़्यादा मौतें इसी तीसरे स्टेज पर हुईं थी | जिस स्टेज पर इस वक्त दुनिया के कई देश कोरोना से पनाह मांग रहे हैं | सवाल ये है कि कैसे हमें पता चलेगा कि हम कोरोना की किस स्टेज पर हैं | 

कोरोना का तीसरा चरण कम्यूनिटी इनफेक्शन के रूप में सामने आया है |  इस स्टेज में ये वायरस गुणात्मक तरीके से बढ़ने लगता है. यानी इसका खतरा और इसका वायरस एक दूसरे में फैलने की तादाद मल्टीप्लाई होने लगती है | इसके तहत कोई मरीज  इस वायरस से संक्रमित हो गया और वो अनजाने में अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी जी रहा है. मसलन वो दफ्तर और घर में कई लोगों से मिल रहा है | इससे ना चाहते हुए भी कई लोग इस बीमारी से ग्रसित हो जायेगे | फिर यही लोग इस बीमारी को अन्य लोगों तक अनजाने में पहुंचा देंगे | इसे ही कम्युनिटी ट्रांसमिशन या कम्यूनिटी इनफेक्शन कहते हैं | यही कोरोना की तीसरी और सबसे खतरनाक स्टेज है | विदेशों में कई देश इस खतरे को भांप नहीं पाए | जब तक उन्हें इसका एहसास हुआ तब हालात उनके हाथो से बाहर निकल चुके थे | इटली , स्पेन  और ईरान में इसी तर्ज पर में कोरोना ने सबसे ज़्यादा तबाही मचाई है | 

बताया जा रहा है कि अभी भारत में कोरोना दूसरे चरण यानी लोकल ट्रांसमिशन के स्टेज में है | दूसरी स्टेज में संक्रमितों की संख्या जैसे जैसे बढ़ती जाएगी , खतरा भी उसी हिसाब से बढ़ने लगेगा | इसके बाद हालात तीसरी स्टेज पर पहुंच जायेंगे | चीन, इटली, अमेरिका, स्पेन और ईरान जैसे देशों में कोरोना वायरस की तीसरी स्टेज यानी कम्युानिटी ट्रांसमिशन हो चुका है. उनकी तबाही से सबक लेने की ज़रूरत है. वहां दूसरे स्टेज में कोरोना के मरीज सैकड़ों में थे. लेकिन तीसरी स्टेज आते ही मरीजों की संख्या हजारों-लाखों तक पहुंच गई. मरने वालों की तादाद लगातार बढ़ने लगी | फ़िलहाल लोगों को हर हाल में लॉकडाउन का पालन करना होगा | 

Exit mobile version