छत्तीसगढ़ के महासमुंद में तेज रफ्तार एसयूवी सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, 4 मजदूरों की मौत , 5 की हालत गंभीर , अस्पताल में कराया गया भर्ती 

0
9

रिपोर्टर – अरविंद यादव 

महासमुंद / छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बीती देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हाइवे पर एक एसयूवी ट्रक के पीछे जा घुसी | टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि गाड़ी में सवार ड्राइवर समेत 4 लोगों को गंभीर चोटे आई हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया | लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रायपुर के अंबेडकर अस्पताल रेफर कर दिया गया है | पुलिस के मुताबिक गाड़ी में सवार सभी लोग मजदूर थे जो बंगाल से महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे।
 

बताया जा रहा है कि गाड़ी बेहद रफ्तार में थी, इस दौरान डिवाइडर से  हल्की टक्कर की वजह से गाड़ी पूरी तरह से सड़क की बायीं ओर चली गई। जहां  किनारे खड़े ट्रक में सीधे जा घुसी | मृतकों के नाम भारत रवि दास, मिथुन सिन्हा, समल सिन्हा, विजय दास हैं। राकेश सिन्हा, उत्पल, गोकुल सिन्हा, चिरंजीव सिन्हा और ड्राइवर कृष्णा सिंह घायल हैं। यह सभी पश्चिम बंगाल के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं। महाराष्ट्र भंडारा के पास किसी गांव में नहर निर्माण के काम में मजदूरी करने जा रहे थे।