Site icon News Today Chhattisgarh

मध्यप्रदेश में मात्र 10 साल के बच्चे ने दिखाया अपना हुनर, 30 सेकेंड में बैंक से उड़ाए 10 लाख रुपये, नोटों की गड्डियां अपने बैग में डालकर बच्चा हो गया रफू चक्कर लेकिन किसी को कानो- कान भनक तक नही लगी, सीसीटीवी में कैद हुई हरकत

नीमच / मध्यप्रदेश के नीमच में ग्राहकों और कर्मियों से भरे बैंक में 10 साल के एक बच्चे ने देखते ही देखते दस लाख पार कर दिए | इसकी भनक किसी को नहीं लगी | यही नहीं यह बच्चा बैंक में कब दाखिल हुआ और कब निकल भागा इससे भी लोग बेखबर रहे |  कैश के गायब होने की जानकारी जब बैंक कर्मियों को लगी , तो उनके होश उड़ गए | दरअसल लोगों के बीच नोटों की कई गड्डियां एकाएक कैसे गायब हो सकती है | इसे लेकर जमकर माथापच्ची हुई | आखिरकर पुलिस को सूचना दी गई | यही नहीं बैंक में लगे सीसीटीवी भी खंगाले गए | एक दौरान एक कैमरे में यह बच्चा बैंक में दाखिल होते और बाहर जाते देखा गया | उसकी गतिविधियां संदिग्ध नजर आने के बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया | 

एक 10 साल का बच्चा लोगों की आँखों के सामने बैंक से 10 लाख रुपये उठा ले जाए और किसी को खबर तक ना लगे | वाकई हैरत करने वाली घटना है | नीमच जिले के जावद इलाके के सहकारी बैंक में यह चोरी की घटना उस वक्त हुई जब हर कोई अपने काम में व्यस्त था | बैंक भी खचाखच भरा था | लेकिन मात्र 30 सेकंड में इस बच्चे ने अपना हुनर दिखा दिया | 

इस चोरी की भनक बैंक स्टाफ और मौके पर मौजूद ग्राहकों को भी नहीं लगी। इसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ है। पड़ताल के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक बच्चा सुबह लगभग 11 बजे सहकारी बैंक में आता नजर आ रहा है। वह सीधे कैशियर रूम में प्रवेश करता है। काउंटर के सामने कई ग्राहक खड़े नजर आ रहे है | लेकिन किसी को भी चोरी की घटना नजर नहीं आई |

सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि देखते ही देखते यह बच्चा टेबल से तेजी से नोटों की गड्डी को एक थैले में गिराता है | फिर बगैर समय गवाए बाहर निकल आता है। इस काम के लिए उसे 30 सेकेंड से भी कम का समय लगता है | हालांकि उसके बाहर आने के दौरान ही बैंक का अलार्म बज जाता है | इस दौरान बैंक के भीतर गहमा-गहमी मच जाती है | मौके का फायदा उठाकर यह बच्चा चोरी की रकम के साथ बैंक के प्रवेश द्वार से दौड़ लगा देता है | इसी दौरान बैंक का गार्ड उसके पीछे भागने लगता है लेकिन यह बच्चा उसकी पकड़ में नहीं आता , और वो फरार हो जाता है।

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से ये भी पता पड़ा है कि इस बच्चे को लगभग 18-20 साल का कोई युवक निर्देश भी दे रहा है । यह संदेहास्पद युवक भी करीब आधे घंटे तक बैंक के अंदर ही मौजूद था। सीसीटीवी फुटेज से पता पड़ा कि जैसे ही एक कैशियर अपनी सीट से उठकर दूसरे कमरे में गया वैसे ही उसने इस नाबालिग बच्चे को इशारा किया था | यह बच्चा बैंक के भीतर एक कोने में खड़ा था | मौका मिलते ही वो नोटों का बंडल लेकर फुर्र हो गया | 

https://youtu.be/eivcN0vJ3Yk

उधर बैंक की शिकायत के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है | हालांकि अभी इस बच्चे की शिनाख्ती नहीं हो पाई है | नीमच के एसपी मनोज राय के मुताबिक आरोपी बच्चा काफी छोटा था इसलिए कैश काउंटर के समीप उसे खड़े देखकर किसी को भी उसकी चोरी की नियत का अंदेशा नहीं था | इस वारदात को लेकर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। लेकिन वो बच्चा अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है | फ़िलहाल पुलिस बैंक के इर्द-गिर्द स्टॉल लगाने वाले और दुकानदारों से पूछताछ में जुटी है | 

Exit mobile version