Site icon News Today Chhattisgarh

मध्यप्रदेश में अंतर्जातीय विवाह को किया गया प्रोत्साहित, अंतर्जातीय विवाह करने वालों को सरकार ने  इनाम में दी 20 करोड़ से ज्यादा की रकम, 1012 दंपतियों को इस योजना का मिला लाभ   

भोपाल।  लोगों में आपसी भिन्नता की भावना को दूर करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अंतर्जातीय विवाह को प्रोत्साहित किया जा रहा है और इसके लिए योजना भी चलाई जा रही है। एक साल में अब तक 1012 दंपतियों को इस योजना का लाभ मिला है। वही 20 करोड़ से ज्यादा की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई है। 

राज्य में अंतरजातीय प्रोत्साहन योजना के तहत अनुसूचित जाति कल्याण विभाग अंतरजातीय विवाह करने वाले दंपतियों को प्रोत्साहित कर रही है। राज्य सरकार अब इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए दो लाख रुपये का पुरस्कार दे रही है। वर्ष 2020-21 में योजना में 20 करोड़ 24 लाख रुपये की राशि 1012 दंपतियों को उपलब्ध कराई गई है। योजना में ऐसे दंपतियों को पुरस्कृत किया जाता है, जिसमें सवर्ण युवक या युवती द्वारा अनुसूचित जाति की युवक एवं युवती से विवाह किया जाता है। राज्य सरकार अब इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए दो लाख रुपये का पुरस्कार दे रही है।

बता दे कि सामाजिक समरसता के निर्माण के उद्देश्य से जिला मुख्यालय पर सद्भावना शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। सद्भावना शिविर का आयोजन  प्रतिवर्ष दो अक्टूबर को किया जाता है। शिविर के माध्यम से जन-सामान्य को आपसी भिन्नता की सामाजिक बुराई के बारे में जानकारी दी जाती है।

Exit mobile version