Site icon News Today Chhattisgarh

मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को 28 सीटों पर होंगे उपचुनाव, 10 को नतीजे आएंगे, 16 अक्टूबर तक नामांकन की अंतिम तारीख

नई दिल्ली / दिल्ली में हुई चुनाव आयोग की बैठक में आज मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग के लिए 3 नवंबर की तारीख घोषित कर दी है। वहीं इन चुनावों के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। 16 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे। चुनाव आयोग द्वार चुनावी प्रक्रिया के नतीजे घोषित होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है।छत्तीसगढ़ के मरवाही में भी 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा।

कोरोना के चलते इस बार उपचुनाव में विशेष सावधानियां बरती जाएंगी। संक्रमण के इस दौरान में उपचुनाव कैसे होंगे, इस पर चुनाव आयोग विशेष दिशा-निर्देश देगा। उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कुछ सीटों पर तो उम्मीदवारों की घोषणा भी हो गई है।

चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर कोई उम्मीदवार कोरोना वायरस पॉजिटिव होता है तो उसे चुनाव प्रचार करने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान उनके साथ प्रचार करने समर्थकों को भी अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा और क्वारंटाइन होना पड़ेगा। अब चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों को कोरोना से बचना होगा। बता दे कि  चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ , गुजरात, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक सहित 56 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को चुनाव कराने का ऐलान किया है। 

Exit mobile version