मध्यप्रदेश में सिंधिया समर्थक BJP नेता की एक तस्वीर से गरमाई राजनीति, खाना खाते वक़्त खींची गई एक तस्वीर के निकाले जाने लगे मायने, तस्वीर वायरल, कांग्रेस ने कसा तंज, बीजेपी में ये कैसा सम्मान?

0
12

रिपोर्टर – मनोज सागर 

भोपाल वेब डेस्क / मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक एक पूर्व मंत्री की तस्वीर राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है | इस तस्वीर के अलग -अलग मायने निकाले जा रहे है | मामला जो भी हो लेकिन इसने कांग्रेस को बैठे बिठाये बीजेपी पर हमला करने का मौका दे दिया है | हालाँकि राज्य में डेढ़ साल पहले से जब से विधानसभा चुनाव हुए हैं तभी से राजनीतिक उठापटक मची हुई है | कांग्रेस सरकार की पहली बरसी पर ही तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ पर ऐसा संकट मंडराया की सत्ता उनके हाथों से चले गई |

इसके बाद राज्य सभा चुनाव में घमासान हुआ | और अब लगभग 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर गहमा गहमी शुरू है | इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक एक पूर्व मंत्री खाना खा रहे हैं, इसी तस्वीर को देखने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है | दरअसल पूर्व की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे प्रभुराम चौधरी ने पाला बदल कर बीजेपी का दामन थाम लिया है | दरअसल वो ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के विधायक हैं | जब से सिंधिया ने रुख बदला तो प्रभुराम चौधरी भी भारतीय जनता पार्टी में आ गए | 

उनकी वायरल हो रही इस तस्वीर में वो भाजपा नेताओं के साथ खाना खा रहे हैं | तस्वीर में दिख रहा है कि प्रभुराम चौधरी डिस्पोज़ल प्लेट में खाना खा रहे हैं, जबकि उनके साथ बैठे बीजेपी नेता आशुतोष तिवारी स्टील की प्लेट में खाना खा रहे हैं | दोनों में खाने की प्लेट का अंतर साफ़तौर पर झलक रहा है | बस इसी मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी पर सवाल खड़े किए है |

उसने यह तस्वीर ट्वीट भी की | मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस की ओर से ट्वीट कर लिखा गया, ‘भाजपा में यह कैसा सम्मान..? अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी को भाजपा के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी के साथ जब खाना परोसा गया तो प्रभुराम चौधरी के लिये डिस्पोजेबल का उपयोग कर अपमानित किया गया..!’ यूथ कांग्रेस के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस के कई नेता इस तस्वीर को वायरल कर रहे हैं |  

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के निवास पर कोरोना अटैक, लगातार दूसरा जवान निकला कोरोना पॉजिटिव, सीएम हाउस में बढ़ाई गई सतर्कता, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्टाफ पूरी तरह से सुरक्षित