छत्तीसगढ़ के कोरबा में इस परिवार ने की सामूहिक खुदकुशी , पति-पत्नी और बच्ची की लाश भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए , जांच में जुटी पुलिस  

0
11

रिपोर्टर – गेंदलाल शुक्ला 

कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक परिवार के तीन सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या के मामले को लेकर पुलिस पसोपेश में है | शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में अनहोनी का अंदेशा है | घर भीतर से बंद है और कोई आहट नहीं सुनाई दे रही है | लोगों ने जब इस परिवार की पतासाजी की तो घर के भीतर का नजारा देखकर उनकी सांसे फूल गई | मामले में पति-पत्नी और उनके बेटे का शव फंदे से लटका था | लोगों के मुताबिक यह परिवार एक दो दिन पहले तक पूरी तरह से सामान्य नजर आ रहा था | इसके बाद घर के कोई सदस्य नहीं दिखाई दिए | 

मामला दीपका क्षेत्र के गाँधी नगर का है | बताया जाता है कि मृतक एक निजी कंपनी में कार्यरत था | घटना स्थल में दिख रहे साक्ष्यों से नजर आ रहा है कि पति-पत्नी ने पहले अपनी बेटी को फांसी पर लटकाया और फिर दोनों ही फांसी के फंदे पर झूल गए | मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों के बयान दर्ज किये है | हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट मिलने या ना  मिलने की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है | कोरोना संक्रमण काल के बीच कोरबा में सामूहिक आत्महत्या के इस मामले से लोग हैरत में है |   

अनहोनी के अंदेशे के चलते लोगों ने घर के सामने सीढ़ी लगाकर इस घर की खिड़की पर झाँका | तब उन्हें असलियत का पता पड़ा | उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने सीन ऑफ़ क्राइम का जायजा लिया और तीनो लाशों को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | बताया जा रहा है कि मृतकों में 28 वर्षीय अशोक कुमार , 25 वर्षीय उनकी पत्नी रागिनी और एक डेढ़ साल की बच्ची शामिल है | पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी | इस बारे में जारी तफ्तीश का हवाला देते हुए पुलिस ने ज्यादा कुछ कहने से इंकार कर दिया है |