छत्तीसगढ़ के कोरबा में कांग्रेस विधायक ने खुद को किया होम आइसोलेट , कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आये थे 

0
9

रिपोर्टर – गेंदलाल शुक्ला 

कोरबा /छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला में पाली तानाखार क्षेत्र से विधायक और जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष मोहितराम केरकेट्टा ने कोरोना संक्रमित कार्यकर्ता के संपर्क में आने के बाद खुद को मंगलवार से होम आइसोलेशन मैं रख लिया है। इस बीच छत्तीसगढ़ में कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके कटघोरा में दो नए कोरोना के मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही कटघोरा में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है जबकि कोरबा जिले में यह संख्या 25 हो गई है।

विधायक और जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहितराम केरकेट्टा ने फोन पर बताया कि वे एक अप्रैल को कटघोरा के कार्यकर्ता से मिले थे। 7 अप्रैल को कार्यकर्ता की कोरोना टेस्ट नेगेटिव पाया गया था लेकिन दोबारा जांच कराने पर 12 अप्रैल को वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस बात की जानकारी मिलते ही उन्होंने स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया है। कटघोरा के इस कांग्रेस कार्यकर्ता को संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ विभाग ने पिछले एक पखवाड़े में उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाना प्रारंभ कर दिया है। इस दौरान मंगलवार को कोरोना हॉटस्पॉट कटघोरा में 2 नए मरीजों का पता चला है जिसमें एक महिला भी शामिल है।