छत्तीसगढ़ में कवर्धा नेशनल हाइवे में शराब ही शराब , टायर फटने से पलट गया शराब से भरा ट्रक, फिर अंग्रेजी शराब लूटने की मची होड़, देखे वीडियों  

0
11

कवर्धा / छत्तीसगढ़ में कवर्धा स्थित रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे में अचानक एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया | इस ट्रक में शराब लदी थी | देखते ही देखते शराब की लूट मच गई | लोगों ने दोनों हाथों से शराब की बोतले थामी | कई लोगों के हाथों में शराब की पेटी भी नजर आई | हालांकि यह नहीं पता चल पाया कि ट्रक में परिवहन की जा रही शराब वैध थी या अवैध |

जानकारी के मुताबिक शराब से लदे इस ट्रक का टायर फटने से वो पलट गया | मौके पर पहुंची पुलिस को शराब लुटेरों को नियंत्रित करने के लिए लाठी भी भाजंनी पड़ी | घटना नेशनल हाइवे में रानी सागर गांव के पास हुई है | बताया जाता है कि इस हादसे में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोटे आई है | जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है |   

https://youtu.be/SxbEJz5HJDY