छत्तीसगढ़ के कवर्धा में कट्टे की नोक पर ऱाईस मिल मुंशी से 70 लाख की लूट , लुटेरे फरार , तलाश में जुटी पुलिस , नाकेबंदी कर सघन चेकिंग जारी

0
16

कवर्धा / छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में गुरुवार की सुबह कुंडा इलाके में लूट की एक बड़ी वारदात हुई हैं | मिली जानकारी के अनुसार एक ऱाईस मिल का मुनीम कुंडा के रास्ते 70 लाख रुपये लेकर बिलासपुर जा रहा था | इसी बीच एक मोटरसाइकिल में सवार दो लोगों ने मुनीम के आंख में मिर्च पाउडर झोंककर कट्टे की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया | वारदात को अंजाम देने के बाद लूटरे मौके से फरार हो गए | घटना की पुष्टि करते दुर्ग रेंज आईजी विवेकानंद सिन्हा ने की है |

इधर वारदात की ख़बर के बाद राजनांदगांव जिला समेत सीमावर्ती जिले में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है | घटना की सूचना मिलते ही आईजी विवेकानंद सिन्हा मौके के लिए रवाना हो गए हैं|