छत्तीसगढ़ के कांकेर में वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर शिकारियों को दबोचा, पैंगोलिन के अवशेष के साथ सरकारी शिक्षक समेत तीन पकड़ाए

0
10

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में पैंगोलिन के अवशेष के साथ सरकारी शिक्षक समेत तीन पकड़ाए हैं। वन विभाग की टीम ने एक शासकीय शिक्षक समेत तीन आरोपियों के पास से इस दुर्लभ जीव के शल्क, नाखून बरामद किए गए हैं। इसकी कीमत लाखो में बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक वन अमले को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग शहर के आस-पास ही वन जीव की हत्या कर उसके अवशेष बेचने की फिराक में है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के द्वारा स्पेशल टीम का गठन कर जांच शुरू की गई थी।

इस दौरान ठेलकाबोड पहाड़ी के पास बोरे में पैंगोलिन के अवशेष के साथ घूम रहे दो आरोपियों को वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया। वहीं आरोपियों की निशानदेही पर उनके तीसरे साथी को माकड़ी के नजदीक से वन अमले ने पकड़ा है। रेंजर संदीप सिंह ने बताया कि पैंगोलिन विलुप्ति की कगार पर है, ऐसे जीव को मारकर उसके अवशेष को बेचने के फिराक में घूम रहे तीनो आरोपी पकड़े गए हैं, तीनो को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।