कान्हा नेशनल पार्क एरिया में नक्सलियों ने पसारे पैर , मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरहद पर नक्सलियों पर होगा तगड़ा प्रहार , केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार की डीजीपी समेत आला पुलिस अधिकारियों के साथ रणनीति तैयार 

0
13

रिपोर्टर – सतीश तंबोली 

कवर्धा / छत्तीसगढ़ और मध्य्प्रदेश की सरहद पर नक्सलियों की नाक में नकेल डालने के लिए पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों को हरी झंडी मिल गई है | इन इलाकों में सुरक्षा बलों के जवान नई रणनीति के तहत नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे | केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार की एमएमसी जोन को लेकर चौथी बैठक में मध्यप्रदेश , महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सरहद पर नक्सलियों के खिलाफ कई ऑपरेशनों पर मुहर लगी है | इस बैठक में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, राजनांदगांव, कवर्धा, बेमेतरा तथा मुंगेली के अलावा मध्यप्रदेश के शहडोल,डिंडौरी, मंडला, बालाघाट तथा अनूपपुर जिले के पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के अफसर शामिल थे | इस मौके पर बालाघाट रेंज के आईजी के.पी. वेंकटेश्वर राव ने छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी को मुमेंटों देकर सम्मानित किया | उन्होंने कहा कि डीजीपी डीएम अवस्थी के नेतृत्व में दोनों ही राज्यों की पुलिस ने सरहद पर नक्सलियों के खिलाफ कई कामयाब ऑपरेशन किये है | उन्होंने डीजीपी डीएम अवस्थी की कार्यप्रणली की जमकर प्रशंसा की |   

जानकारी के अनुसार नक्सली अपनी पैठ बढ़ाने के लिए अब छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिले मंडला और बालाघाट की सीमा से लगे कान्हा नेशनल पार्क को घेर रहे हैं | बताया जाता है कि नक्सलियों का शीर्ष नेतृत्व भी इस क्षेत्र को सुरक्षा के लिहाज से महफूज मान रहा है। लिहाजा इस इलाके में तेजी से नक्सली अपने पैर पसार रहे है | इस पर अंकुश लगाने और उनकी रणनीति तोड़ने के लिए कवर्धा में मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के आला पुलिस अधिकारियों ने जमकर माथापच्ची की | 

इस बैठक में छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ,आईजी दुर्ग विवेकानंद सिन्हा , आईजी बालाघाट के पी वेंकटराव, डीआईजी शहडोल पीएस उईके, डीआईजी बालाघाट  आर एस डहेरिया, एसएसपी राजनांदगांव बी एस ध्रुव, एसपी कबीरधाम डॉ लाल उम्मेद सिंह, एसपी बालाघाट  अभिषेक तिवारी, सेनानी हॉक फोर्स बालाघाट तरुण नायक, सेनानी कोबरा बटालियन बालाघाट  अमित कुमार, सेनानी कोबरा बालाघाट कमलेश कुमार, एसपी डिंडौरी पुरुषोत्तम सोलंकी, एसपी मंडला दीपक शुक्ला, एसपी अनूपपुर किरणलता केरकेट्टा उपस्थित रहे।