मध्यप्रदेश के जबलपुर में आटोरिक्शा चालक की बीच सड़क बेरहमी से पिटाई , वीडियों वायरल होने के बाद दो खिलाफ मामला दर्ज , आरोपियों की तलाश जारी   

0
9

जबलपुर / मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहला देने वाला वीडियों सामने आया है | वीडियो में एक शख्स को दो लोग पीटते दिखाई दे रहे हैं | आस-पास लोग खड़े हैं बावजूद इसके, पीटने वालों पर कोई असर नहीं दिख रहा | एक शख्स टोकता भी है, तो उसे किनारे कर दिया जाता है |  बताया जा रहा है, एक सड़क हादसे में हुए विवाद के बाद ये मारपीट हुई | घटना अधारताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत शोभापुर की है।

https://youtu.be/MJWIxLwMrRY

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपियों ने ऑटो चालक की बेहोश होने तक बेरहमी से पिटाई की। बेहोशी की हालत में सेंटिंग की प्लेटें उस पर पटकी गईं। चालक को उठा-उठाकर सड़क पर पटका गया। इसके बाद आरोपी उसे बाइक पर लादकर थाने तक ले जाने के लिए रवाना हो गए। वीडियो में आरोपी अभिषेक दुबे एवं चंदन सिंह ऑटोरिक्शा चालक अजीत विश्वकर्मा की कथित रूप से पिटाई करते हुए दिख रहे हैं, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है। 

जबलपुर पुलिस ने घटना का कारण स्कूटी और ऑटो में भिड़ंत बताया है. पुलिस के मुताबिक़, एक स्कूटी सवार महिला की तरफ़ से आए लोगों ने ऑटो चालाक को पीटा | पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने स्थानीय मीडिया से कहा- कि ‘सड़क दुर्घटना के लिए चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और ऑटो चालक की पिटाई करने वाले लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है | पुलिस ने वीडियो में दिख रहे दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें पकड़ने के लिए तलाश जारी है |