सावधान : इटली में चौतरफा लाश ही लाश , शव दफनाने के लिए सेना को करनी पड़ रही है कड़ी मशक्क्त , भारतीय नागरिक होश में आये , करे लॉक डाउन का पालन – अपनाये सोशल डिस्टेंस , इटली में फंसी सिंगर श्वेता पंडित ने देशवासियों को किया आगाह , कहा – 24 घंटे रोजाना सुन रही हु एंबुलेंस की आवाजें , आप भी हो जाये सतर्क

0
11

दिल्ली वेब डेस्क / दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है | इटली में कोरोना से मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है | इटली में अबतक कोरोना से 6,800 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है | जबकि स्पेन में 3434 से ज्यादा लोग बेमौत मारे गए है | भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या बुधवार रात 606 तक पहुँच गई है | जबकि मरने वालों का आंकड़ा 11 है | भारतीय सिंगर श्वेता पंडित भी इन दिनों इटली में फंसी हुई हैं | श्वेता पंडित ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर इटली के ताजा हालात बता रही है |

श्वेता ने बताया, ‘पिछले कुछ हफ्तों में आपने सुना होगा कि किस तरह कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हंगामा मचा दिया है | इतना कि भारत में 21 दिन का लॉकडाउन हो गया है और मुझे बेहद खुशी है| ‘श्वेता पंडित ने कहा, ‘मेरी आंखों देखी है कि कोरोना वायरस ने जहां सबसे ज्यादा लोगों की जान ली है | मैं आज उसी देश इटली में हूं | मैं खुद एक महीने से अपने कमरे से बाहर नहीं निकली हूं | जब हमें पता चला कि एक ऐसी बीमारी यहां फैल चुकी है… जिसका हमें पता भी नहीं है, सब कब हुआ और किससे मिलने से हुआ… कुछ नहीं पता था| ‘श्वेता ने आगे बताया- ये एक साधारण-सा सर्दी-जुकाम है | जब व्यक्ति डॉक्टर के पास जाता है वहां से हॉस्पिटल जाता है तो पता चलता है कि उसे ऑक्सीजन की जरूरत है और इतने में उसकी मौत हो जाती है | कोई मजाक की बात नहीं है. ये बहुत ही दुख के साथ मैं कह रही हूं कि इटली में कई लोगों की जान जा चुकी है |

एक्ट्रेस ने इटली के उस खौफनाक मंजर को भी अपने फैन्स के साथ शेयर किया है, जिसे वह रोजाना देख रही हैं | श्वेता ने कहा, ‘मैं जब सुबह उठती हूं तो मुझे सिर्फ एंबुलेंस की आवाज आती है | ये धीरे-धीरे दुनिया को पकड़ रहा है | भारत बहुत-बहुत लकी है कि ये बाद में वहां तक पहुंचा है|’ श्वेता पंडित ने फैन्स को बताया, ‘इटली में ये ज्यादा कैसे फैला? ये इटली को भी नहीं पता || जब तक हमें इस बीमारी के बारे में पता चला तब तक ये लाखों लोगों तक पहुंच चुका था | मैं नहीं चाहती कि ऐसा भारत में हो | श्वेता पंडित ने बताया कि मेरा मन तो बहुत था कि मैं फ्लाइट पकड़कर घर चली जाउं | मैं नहीं चाहती थी कि ये मुझसे घर तक पहुंच जाए | मुझे कोई पत्र लिखकर नहीं दिया गया कि ऐसा नहीं करना है, ये मेरा अपना फैसला है | घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए|’ इटली में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है |

अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या इटली में 65 हजार के पार पहुंच चुकी है और इससे मरने वालों की संख्या 6800 से ज्यादा है और ये आंकड़ा यहीं नहीं रुका | इसमें लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है | भारत सरकार भी कोरोना से निपटने के लिए लगातार कदम उठा रही है | प्रधानमंत्री मोदी ने 24 मार्च को रात 8 बजे पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की है | पीएम मोदी ने अपने भाषण में इटली और अमेरिका की स्वास्थ्य सुविधाओं का जिक्र किया था | बावजूद इसके इटली इस खतरनाक वायरस पर काबू पाने में असमर्थ नजर आ रहा है |

दरअसल इटली में समय पर लॉक डाउन नहीं करने से कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल गया | आज हालात यह है कि कई घरों में शव पड़े है | परिजन संक्रमण के भय से उन्हें अंतिम विदाई तक नहीं दे पा रहे है | सरकार को सूचना देने पर सेना या पुलिस के वाहन से उन शवों को ठिकाने लगाया जा है | 24×7 शव ढोने का काम जारी है | बताया जा रहा है कि मृतकों की बढ़ती संख्या के चलते जंगलों और वीरान इलाकों में शवों को नष्ट किया जा रहा है | इटली में फंसे भारतीय नागरिक अपने दोस्तों परिजनों और देश के नागरिकों को उन हालातों से अवगत कराते हुए अपील कर रहे है कि वे भी लॉक डाउन का पालन करे |