हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम के शुरू होने से पहले भगवान गणेश की पूजा करने का विधान है। माना जाता है कि शुभ काम शुरू करने से पहले गणपति की उपासना करने से जातक के कार्य सिद्ध होते हैं। साथ ही उसके जीवन की सभी समस्याएं और बाधाएं भी कम होती है। इसके अलावा, बिजनेसमैन को व्यापार में लाभ होता है, जबकि नौकरीपेशा व्यक्ति को तरक्की मिलती है। शास्त्रों में गणेश भगवान को बुद्धि का देवता कहा गया है, इसलिए उनकी कृपा से जातक का दिमाग भी तीक्ष्ण होता है। बता दें कि विनायक चतुर्थी हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मनाई जाती है। इस तिथि पर व्रत रखने से जातक को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। आज विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जा रहा है, इस तिथि पर पुष्य नक्षत्र और हर्षण योग बन रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आज भगवान गणेश की पूजा कैसे करनी चाहिए…
पूजा का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के मुताबिक, आज 28 जून को गणेश जी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11.00 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक है, इसके अलावा, अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से 12.48 तक है।
पूजा विधि
आज सबसे पहले सुबह के सभी नित्यकर्म से निवृत्त होकर स्नान करें और हरे रंग का साफ वस्त्र धारण करें। फिर भगवान गणेश जी की प्रतिमा लें और एक साफ चौकी पर विराजित करें। अब उन्हें गंगाजल से अभिषेक कराएं। लाल चंदन का तिलक लगाएं। साथ ही गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें। अब प्रतिमा के सामने दीपक जलाएं और गणेश जी के प्रिय मंत्र “ॐ गण गणपतये नमः” का जप करें। इसके बाद गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं और विनायक चतुर्थी व्रत कथा का पाठ करें। अंत में भगवान गणेश की आरती करें।
गणेश जी के मंत्र
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
ॐ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात् ॥
ॐ गं गणपतये नमो नमः
ॐ गं गणपतये नमः
ॐ वक्रतुंडाय हुम्
रोजगार प्राप्ति हेतु मंत्र
ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनंमें वशमानय स्वाहा।
