उत्तर प्रदेश के हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत पर चिढ़े दबंगों ने लड़की के पिता को गोलियों से भूना, घटना को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

0
5

लखनऊ / उत्तर प्रदेश के यूपी में हाथरस एक बार फिर चर्चा में हैं। एक तरफ यूपी पुलिस अपराधियों के खिलाफ नकेल कसने का दावा करती है तो दूसरी तरह कानून के राज को शोहदों ने हाथरस में तार तार कर दिया। बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करना एक पिता को महंगा पड़ गया | शिकायत से चिढ़े शोहदों ने लड़की के पिता पर कई राउंड गोलियां चलाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी | असल में, पिता अमरीश ने अपनी बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत शोहदों के खिलाफ थाने में दर्ज कराई थी | इससे बौखलाए दबंगों ने खेत में जाकर देर शाम उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई | 

अमरीश ने पुलिस से शिकायत की थी कि कुछ लोग उनकी बेटी से छेड़छाड़ के लिए जिम्मेदार हैं। लेकिन यह शिकायत उन शोहदों को नागवार गुजरी। और फिर  हाथरस जिले के थाना सासनी क्षेत्र के गांव नौजरपुर में सोमवार देर शाम को अपने खेत में आलू की खुदाई करा रहे थे | उसी वक्त कुछ बदमाश उनके खेत पहुंचे और अमरीश पर फायरिंग कर दी | फायरिंग से खेत में काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई | गोली लगने से घायल अवस्था में अमरीश को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई | 

अमरीश की बेटी जब अस्पताल पहुंची तो वह यह देखकर हतप्रभ रह गई कि उनके पिता की मौत हो चुकी है | तब बेटी के अंदर की बात अस्पताल में खड़े लोगों के सामने आ गई और रो रो कर वह पुलिस से न्याय मांगने लगी. पिता पर गोली चलाने वालों को कोसने लगी | वह गोली मारने वाला का नाम गौरव शर्मा पुकार रही है जिसके तीन और साथियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके वारदात को अंजाम दिया | वारदात की सूचना मिलने पर गांव पंहुची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है | डीएसपी रूचि गुप्ता ने बताया है कि वारदात के सिलसिले में मृतक के परिजनों द्वारा नामजद तहरीर दी है | मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई करने जा रही है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सड़क हादसा, युवा क्रिकेटर की सड़क हादसे मे मौत, जांगला के पास दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने की भिड़ंत, मंत्री कवासी लखमा ने मृतक अविनाश उइके के परिजनों को 1 लाख रूपये सहायता राशि देने का किया एलान

इस हत्याकांड के तुरंत बाद यूपी सरकार पर कांग्रेस ने निशाना साधा है । यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि योगी आदित्यनाथ सो रहे हो तो जग जाओ और देखो अपने जंगलराज की तस्वीर, प्रदेश की बेटी रो रो कर इंसाफ की मांग कर रही है। मिशन शक्ति वाला फटा ढोल कहां है जिसे कई महीनों से पीट रहे हो। बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत पर एक किसान पिता को 10 राउंड फायरिंग करके मार दिया गया।