धमतरी में दो बहनों की आत्महत्या की सुलझी गुत्थी , सुसाइड नोट से खुलासा , मामा ने भांजी का किया था रेप , ग्लानिवश फांसी लागकर दे दी जान 

0
9

रिपोर्टर – विनोद चावला 

धमतरी /  छत्तीसगढ़ के कुरूद विधानसभा के ग्राम डाही में दो सगी बहनों की फांसी लगाने वाले मामले में पुलिस ने एक सफलता अर्जित करते हुए मामले में नया खुलासा किया है | पुलिस के अनुसार फांसी लगाकर अपनी इह लीला समाप्त करने वाली बड़ी बहन चन्द्रकला सोनवानी 22 वर्ष ने एक सुसाइड नोट लिख कर छोड़ा था |  मृतिका द्वारा लिखे नोट में  बड़ी बहन के साथ उसके मामा चंद्रहास बारले भरदा निवासी ने जबरदस्ती गाड़ी में ले जाकर उसके साथ रेप किया था | जिसके कारण बड़ी बहन ने फांसी लगाने जैसा आत्मघाती कदम उठाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली | 

सुसाइड नोट के आधार पर  कुरूद पुलिस ने चंद्र हास बारले पिता ठाकुर राम बारले 33 वर्ष कोड़ापर भरदा बिरेझर चौकी  निवासी को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया है  और आगे की तफ्तीश में जुट गई है। बता दें कि शुक्रवार की रात डाही निवासी दो सगी बहनों ने एक साथ तालाब किनारे पेड़ में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी |  जिसकी जानकारी कुरुद पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी, बाद इसके रात होने के कारण पुलिस ने 2 जवानों को तैनात कर सुबह दोनों शव को पेड़ से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए कुरूद अस्पताल भेजकर दोनों शव को परिजनों को सौंप कर आगे की जांच में जुटी हुई थी | 

धमतरी एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि  पूरे घटनाक्रम की जांच, पूछताछ सहित छानबीन  में  पुलिस को एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ था  | जिसमें बड़ी बहन ने उसके साथ उसके मामा द्वारा जबरदस्ती रेप करने की बात लिख रखी थी | जिसके अनुसार पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है | साथ ही मामले में आगे की कारवाही में जुटी हुई है | 

मामले में आए नए मोड़ के बाद , अभी भी इसे आधा खुलासा माना जा रहा है | पूरे घटनाक्रम में बड़ी बहन ने अपने साथ मामा द्वारा रेप करने की बात लिखी है | जिससे शायद उसने आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम को उठाया होगा  | पर वही छोटी बहन का भी बड़ी बहन के साथ फांसी के फंदे में लटकते मिलना | क्यों दोनों बहनों ने एक साथ फांसी लगाई,क्या छोटी बहन को बड़ी बहन के साथ हुई घटना की जानकारी थी, या फिर छोटी बहन भी इसका शिकार हुई थी जैसे कई बाते है जिनका खुलासा अभी होना शेष है | जिसके चलते अभी इस खुलासे को आधा खुलासा माना जा रहा है ।