छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में धारदार हथियार से युवक की हत्या, मारकर गांव के नजदीक फेंका शव, नक्सली वारदात या आपसी रंजिश ? जांच में जुटी पुलिस

0
197

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोंडेरास गांव में एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद शव को गांव के नजदीक लाकर फेंक दिया। हालांकि, यह नक्सली वारदात है या फिर आपसी रंजिश यह अभी स्पष्ट नहीं है। मामला गादीरास थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि, आज मंगलवार की सुबह गोंडेरास गांव के बाहर खून से सना ग्रामीण बंडी शव मिला था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। परिजन और ग्रामीण शव उठाकर घर ले गए। वहीं, इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। गांव वालों का कहना है कि, युवक रात से घर नहीं लौटा था। सुबह उसका शव मिला है।

आरिफ की मोहब्बत में फंसी प्रतिमा, निकाह के बाद बेची दी बेगम की संपत्ति, शुद्धिकरण के बाद अब करेंगी घर वापसी

शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस जवान गांव पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। सुकमा SP किरण चव्हाण का कहना है कि, ये नक्सली हत्या है या फिर आपसी रंजिश है, इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।