Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में महिला डॉक्टर हुई ठगी का शिकार, मामला थाने में दर्ज जांच में जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़ – दुर्ग जिले की एक महिला डॉक्टर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। ठग ने डॉक्टर को फोन पर उसके बीएसएनएल सिम की वैलिडिटी खत्म होने की बात कही। इसके बाद उन्होंने उसके नंबर पर एक रुपए का रिचार्ज करने को कहा। जब महिला ने रिचार्ज किया और एक एप्लिकेशन डाउनलोड किया तो उसके खाते से 1 लाख रुपए निकल गए।

वहीँ नंदिनी ने थाने में जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। नंदिनी टीआई एसएन सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता तनुजा लील्हारे अहिवारा की रहने वाली है। वह पेशे गवर्नमेंट डॉक्टर है।
उनके मोबाइल पर बुधवार शाम फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को बीएसएनएल टेलीकॉम कंपनी का अधिकारी बताया। उसने महिला डॉक्टर से कहा कि उनके बीएसएनएल मोबाइल सिम की वैलिडिटी समाप्त हो गई है। अगर वह अपने मोबाइल फोन को एक रुपए से रिचार्ज करेगी तो उसकी सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी।

इस पर महिला डॉक्टर ने एक रुपए का रीचार्ज करवा दिया। थोड़ी देर बाद कॉलर ने फिर से डॉक्टर को फोन किया और कहा कि एनिडेक्स एप्लिकेशन को मोबाइल में डाउनलोड कर लेंगे तो 80 पैसे वापस हो जाएंगे।

महिला डॉक्टर ने एनीडेक्स एप्लिकेशन को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर लिया। थोड़ी देर बाद महिला के मोबाइल में मैसेज आया कि उसके बैंक अकाउंट से 99 हजार 999 रुपए कट गए हैं। तब महिला को पता चला कि वह ठगी की शिकार हो गई है

Exit mobile version