छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में महिला ने 4 बच्चों को दिया जन्म, इनमें 3 बेटियां और 1 बेटा..

0
87

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पहली बार एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है। इनमें तीन बेटियां और एक बेटा शामिल है। इससे पहले महिला का 2 बार गर्भपात हो चुका था, लेकिन 4 साल बाद घर में खुशियां चार गुना बढ़ गईं।

चारों बच्चों का जन्म धमतरी के एक नर्सिंग होम में हुआ है, जो समय से पहले यानी 7वें महीने में ऑपरेशन से पैदा हुए। चारों बच्चों को ICU में रखा गया है। रविवार (16 मार्च) को पैदा हुए पहले नंबर की बच्ची 1.5KG, दूसरी 1.3KG, तीसरी 1.1KG और चौथे बच्चे का वजन 900 ग्राम है।

बच्चों के पिता नंदेश्वर नेताम ने बताया कि वह कौहाबाहरा गांव के रहने वाले हैं। 4 साल पहले उनकी शादी लक्ष्मी नेताम (30) से हुई थी। दोनों की पढ़ाई भी साथ में हुई है। वह मजदूरी और कृषि कार्य करते हैं। उनकी पत्नी लक्ष्मी नेताम घर में सिलाई कार्य करती है।

डॉक्टर रोशन उपाध्याय ने बताया कि निजी नर्सिंग होम अस्पताल में महिला ने 4 बच्चों को जन्म दिया है। चारों बच्चों को आईसीयू में रखा गया है। मामला ज्यादा गंभीर होने के कारण परिवार की सहमति से बच्चों को ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया था।