बिलासपुर /नीमच – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लॉक डाउन तोड़ने वाले लोगों के प्रति पुलिस का बर्ताव देखने लायक रहा | पुलिसकर्मियों ने सरेराह ऐसे तत्वों की आरती उतारी और उन्हें लॉक डाउन का मतलब समझाया | पुलिस ने उन्हें यह भी बताया कि कोरोना कितना घातक है |
छत्तीसगढ़ में पुलिस मुख्यालय के एक निर्देश के बाद सड़को पर तैनात पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली बदल गई है । राज्य के डीजीपी का निर्देश हैं कि पुलिस कर्मी नागरिको के साथ शालीनता के साथ पेश आये । लिहाजा बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा ने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया है कि PHQ के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाए । उन्होंने पुलिसकर्मियों को बताया कि सख्ती के बजाए मानवीय आधार पर नियम तोड़ने वालों के साथ पेश आया जाए । इसके तहत नए नुस्खों के साथ ऐसे तत्वों को उनकी गलती का एहसास कराया जाए । आईजी दीपांशु काबरा के निर्देश के बाद बिलासपुर रेंज में पुलिसकर्मियों का ह्रदय परिवर्तन हो गया है ।

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन किया है | सरकार ने लोगों से बाहर न निकलने के लिए अपील की है जिससे लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसके लिए देश के हर इलाके में पुलिस को तैनात की गई है. पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें पर फिर भी कई जगह लोग बेवजह सड़क पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं | यहां की पुलिस लॉक डाउन तोड़ने वालों पर डंडे की मार या जुर्माना नहीं लगा रही बल्कि बाहर सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों की आरती उतारी और तिलक लगाकर उनका स्वागत किया |
बिलासपुर पुलिस चौक-चौराहों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की आरती उतार रही है. जिसके बाद ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है | वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस सड़कों पर घूमने वाले लोगों को रोककर उनकी आरती उतार रही है. साथ ही उनके ऊपर फूल भी चढ़ा रही है और तिलक भी लगा रही है. बाकी पुलिसकर्मी ‘ओम जय जगदीश हरे’ आरती गा रहे हैं. यही नहीं वीडियो में पुलिस हाथ जोड़कर उनसे विनती करती नजर रही है कि प्रभु, आप इस कठिन समय में अपने घर पर ही रहें ताकि हम भविष्य में भी आपकी आरती उतार सकें.
उधर मध्यप्रदेश के नीमच में बच्चों की संवेदनशीलता सामने आई है | यहां दो स्कूली बच्चे सुबह सुबह थाने पहुँच गए | हाथों में नगद रकम लिए थाना मनासा पहुंचे इन बच्चों को देखकर स्टाफ को पहले किसी अनहोनी का शक हुआ | लेकिन जब वो बच्चों से रूबरू हुए तो उनकी हैरानी का ठिकाना नहीं रहा | दोनों बच्चे कोरोना संक्रमण को लेकर काफी जागरूक नजर आये | उन्होंने थाना प्रभारी को बताया कि हाथों में रखी रकम वे अपना गुल्लक तोड़कर लाये है | उन्होंने गुहार लगाई कि इस रकम से जरुरतमंदो को मास्क खरीदकर दे दो | यह सुनकर थाना स्टाफ गदगद हो गया | देश में लोग जब कोरोना संक्रमण की गंभीरता को धत्ता बता रहे है , ऐसे समय इन बच्चों की सजगता तारीफे काबिल है |