छत्तीसगढ़ में नशे की तलब में दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर ,शराब नहीं मिली तो तीन दोस्तों ने स्प्रिट पीया, पार्टी के बाद हालत ख़राब, जाँच में जुटी पुलिस 

0
11

रायपुर / छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन के दौरान नशे की तलब में दो युवकों की मौत और एक की नाज़ुक स्थिति बनी हुई है | दरअसल इन तीनों ही युवकों ने शराब के स्थान पर स्प्रिट का सेवन किया था | बताया जाता है कि तीनों युवकों ने पार्टी मनाई थी | इसके लिए वे शराब के बन्दोबस्त में जुटे थे | लेकिन शराब मुहैया नहीं हो पाई | इस बीच बाजार से उन्हें स्प्रिट जरूर उपलब्ध हो गया | 

बताया जाता है कि इन दोनों युवकों ने शराब नहीं मिलने पर स्प्रिट की बोतल ही पूरी पी ली थी | इस दौरान तबियत बिगड़ने पर उन्हें परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था | जानकारी के मुताबिक इलाज के दौरान दो युवकों की अस्पताल में मौत हो गयी | जबकि उन्ही के साथ स्प्रिट पीने वाले एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना राजधानी रायपुर के गोलबाजार इलाके की है | यहाँ बीती रात बांस टाल इलाके में तीन युवकों ने देर रात पार्टी की थी। हालत बिगड़ने पर इन्हे मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया | जानकारी के मुताबिक अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक युवक की रास्ते में मौत हो गयी, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके का रुख किया है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को शराब के प्रचार-प्रसार का माध्यम बनाया शराब ठेकेदार ने  , राज्य सरकार ने सेनेटाइजर निर्माण की दी स्वीकृति लेकिन बाजार में आया “ठर्रे” के नाम पर , नशाखोरी के नाम पर सेनेटाइजर के सेवन की जवाबदारी सरकार की या फिर ठेकेदार की , फैसला जनता की अदालत में 

इस घटना को लेकर एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि प्राथमिक रूप से मृतकों के स्प्रिट पीने की खबर है | उन्होंने बताया कि पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है | मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है | उनके मुताबिक ये जांच का विषय है कि इन्हें स्प्रिट कहां से मिली |