छत्तीसगढ़ में दो बोतल वोदका काम मेरा रोज़ का : कल से शुरू, सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक मदिरा प्रेमियों को मिलेगी शराब, जरूरतमंदों को दो बोतल और चार बियर, देखे आर्डर   

0
9

रिपोर्टर – गेंदलाल शुक्ला

रायपुर / छत्तीसगढ़ सरकार ने आखिरकार मदिरा प्रेमियों की 2 माह पुरानी मांग पूरी  कर दी है | यह मांग सोमवार सुबह 8 बजे से प्रदेश की सभी सरकारी शराब दुकानों से भरी की जाएगी | सरकार ने लॉक डाउन की वजह से इतने दिनों तक सरकारी शराब दुकानों पर ताला बंदी कर दी थी | कल से यथावत मिलने वाली दारू से एक बड़ा वर्ग खुश है |