छत्तीसगढ़ में सोमवार देर रात तक 404 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हुई पुष्टि , 8 की हुई मौत , प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 150 पहुंचा

0
8

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ते ही जा  रहा है । रोजाना प्रदेश से सैकड़ो की तादाद में मरीज सामने आ रहे है । जबकि मौत के आंकड़ो में तेजी से इजाफा हो रहा है । कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने अब लोगो की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में सोमवार देर रात तक कोरोना के 404 नए पॉजिटिव मरीजो की पुष्टि हुई है । जबकि 363 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है और 8 संक्रमितों की मौत हो गई है।

कुल 404 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब  कुल संक्रमितों की संख्या 16025 हो गई है। इनमें से 10598 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 5277 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 150 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है ।

सोमवार को सामने आए कुल मरीजो में रायपुर- 190 , दुर्ग- 59,बिलासपुर- 36,सरगुजा- 20,राजनांदगांव- 14,महासमुंद- 14,बलौदाबाजार- 10,सुकमा- 10,रायगढ़- 7,कांकेर- 7,जांजगीर- 5,दंतेवाड़ा- 5,जशपुर- 4,कोरिया- 4,बालोद- 3,बस्तर- 3,बेमेतरा- 3,कवर्धा- 2,धमतरी- 2,सूरजपुर- 2,मुंगेली- 1,कोण्डागांव- 1,नारायणपुर- 1,बीजापुर- 1 मरीज शामिल है।