छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का लगने लगा तांता , तीन जिलों में 10 नए मरीज , प्रदेश में एक्टिव केस 66 , कुछ एम्स रिफर तो कुछ अपने जिलों में , राज्य में बजने लगी खतरे की घंटी 

0
9

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण अब तेजी से फ़ैल रहा है | पिछले दो दिनों से राज्य में प्रतिदिन 10 से अधिक मरीज संक्रमित पाए गए है | बुधवार को 14 नये मामले सामने आने के बाद गुरुवार की सुबह भी 10 नये पॉजेटिव मरीज मिले है । इनमे राजनांदगांव में 4 और जांजगीर में 3 नये मरीज सामने आये हैं।  बस्तर और कांकेर भी अब कोरोना मुक्त नहीं रहा है | इसके साथ ही  प्रदेश में अब संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 66 हो गयी है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह बस्तर में 1, जांजगीर में 3 , सरगुजा में 1 , बालोद में 1, और राजनांदगांव में 4 नये मरीज मिले है । सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्यादातर संक्रमित प्रवासी मजदूर बताये जा रहे है | 

बालोद में संक्रमित मिला मरीज मुंबई से लौटा था और बालोद लौटने के बाद उन्हें क्वारंटीन करके रखा गया था, जहां से सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। मरीज को अब रायपुर एम्स में भर्ती कराने की तैयारी चल रही है। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 117 हो गयी है।

जानकारी के मुताबिक बालोद में कुल मरीजों की संख्या 14 , दुर्ग में 10, राजनांदगांव में 6, कर्वधा में 8, रायपुर में 7, बलौदाबाजार में 8, गरियाबंद में 1, बिलासपुर में 6, रायगढ़ में 5, कोरबा में 29, जांजगीर में 14, मुंगेली में 1, सरगुजा में 3, कोरिया में 1, सूरजपुर में 7, कांकेर में एक मरीज पॉजिटिव मिला है। लोगों को उम्मीद नहीं थी कि छत्तीसगढ़ में भी संक्रमण में तेजी आएगी | दरअसल सरकारी प्रयासों और लोगों की जागरूकता की वजह से संक्रमण थमा हुआ था | लेकिन अब प्रवासी मजदूरों ने सरकार के अरमानों पर भी पानी फेरना शुरू कर दिया है |