छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन नहीं , बावजूद इसके दुकानों को खोलने और बंद करने को लेकर फिर होने लगा समय में बदलाव , अलग-अलग जिलों के कलेक्टरो का अपना-अपना फरमान , मुश्किल में व्यापारी-कारोबारी

0
7

कोरबा/जशपुर –   छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने अब लॉकडाउन को लॉक रखने की घोषणा की है | हाल ही में हुई इस घोषणा में सरकार ने लॉकडाउन जारी रखने से इंकार कर दिया था | बावजूद इसके राज्य में हालात सामान्य नहीं हो पा रहे है | दरअसल सरकार की घोषणाओं की व्याख्या अलग अलग तरीकों से होने के चलते राज्य के तमाम  जिलों के कलेक्टर बाजार की सामान्य स्थिति और ग्राहकों की सहूलियत के बजाये अपने अनुसार वक्त का निर्धारण कर रहे है | जबकि राज्य में कोरोना का फैलाव अन्य प्रदेशो की तुलना में काफी नगण्य है | सरकारी फरमानों के चलते बाजार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है | वही कोरोना का सरकारी खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा | 

उधर कोरबा जिला कलेक्टर किरण कौशल ने दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया है। कलेक्टर द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार अब दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही खुलेंगी। बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए डीएम अब दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया है। दुकानों को लेकर जारी नए आदेश के अनुसार अब दुकानें दूसरे पहर में चार घंटे पहले बंद हो जाएंगी। तीन बजे के बाद बिना किसी अतिआवश्यक काम के लोगों का घरों से निकलना भी प्रतिबंधित होगा।

उधर जशपुर में कलेक्टर महादेव कावरे ने कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में जारी आदेश में संशोधन किया है।अब नए आदेश के अनुसार कन्टेंमेंट जोन को छोड़कर अन्य सभी स्थानों की दुकानें प्रातः 8 बजे से लेकर रात्री 8 बजे तक खुलेंगी। सरकारी आदेश में कन्टेन्मेंट जोंन को छोड़कर अन्य स्थानों पर छोटे बड़े सभी दुकानदारों को राहत देते हुए बाजार सुबह 8 बजे से रात्री 8 बजे तक खोले जाने का आदेश जारी किया गया है।