छत्तीसगढ़ में चोर के सिर मोर, पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के ठिकाने में चोरी, FIR दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस  

0
101

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपे बघेल को विधानसभा परिसर में ‘चौकीदार चोर है’ जैसा नारा लगाते आपने देखा और सुना होगा, लेकिन अब उनके ही फार्म हाउस में चोरी की घटना सामने आई है। यहाँ कार्यरत एक चौकीदार ने पुलिस में शिकायत कर चोरों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक रायपुर से सटे अमलेश्वर इलाके में पूर्व मुख्यमंत्री के फार्म हाउस पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया है। स्थानीय पुलिस ने चौकीदार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक चौकीदार नरोत्तम यादव ने पुलिस को बताया कि वह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुरुदडीह स्थित फार्म हाउस में काम करता है। उसके मुताबिक यहाँ इस समय धान बोई का काम चल रहा है। उसने शिकायत में कहा कि फार्म हाउस में सिंचाई के लिए बनाए गए एक कमरे की कुंडी तोड़कर चोरों ने पीतल के 5 नल चुरा लिए है।

पुलिस को दी गई जानकारी में चौकीदार ने बताया कि वह रोज की तरह बुधवार सुबह फार्म हाउस पहुंचा था। यहाँ कमरे का कुंडी टूटी हुई मिली, जिससे चोरी का पता चला। उसके मुताबिक मंगलवार को सिंचाई के बाद उस कमरे का ताला लगाकर वह घर लौट गया था। शिकायत में कहा गया है कि चोरों ने बिजली के बोर्ड से कटआउट और काले रंग के वायर के साथ खेत में लगे केबल भी चोरी कर लिए है, करीब 15,000 रुपये का माल चोरी हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने चौकीदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। उधर पूर्व मुख्यमंत्री ने फार्म हाउस में हालात का जायजा लिया है।