छत्तीसगढ़ में रक्षक बना भक्षक, रायपुर में पुलिसकर्मी ने लॉ स्टूडेंट से किया दुष्कर्म, नशीली दवा पिलाकर वारदात को दिया अंजाम, पहले से हैं परिचित, FIR दर्ज, आरोपी हिरासत में, देशभर में 2 महीनों में 149 रेप केस दर्ज

0
67

रायपुर। देशभर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। अगस्त 9 को कोलकाता में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के रेप और मर्डर के बाद विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई 1 से अगस्त 31 तक देशभर में 149 रेप के मामले दर्ज किए गए हैं। कई पीड़िता ऐसे भी है, जो अपमान के भय से मामला दर्ज नहीं कराती। इस रिपोर्ट ने महिलाओं और खासकर नाबालिग लड़कियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। ताजा मामला राजधानी रायपुर के माना कैंप इलाके की है।

जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी ने लॉ-स्टूडेंट से दुष्कर्म किया है। बताया जा रहा है कि, उसने स्टूडेंट को नशीला पदार्थ पिलाकर वारदात को अंजाम दिया है। दोनों आपस में पहले से परिचित है। माना पुलिस ने आरोपी जवान चंद्रमणि के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। माना थाना प्रभारी भावेश गौतम के मुताबिक आरोपी चंद्रमणि शर्मा पुलिस अकादमी में कॉन्स्टेबल के पद पर है।

एक लॉ स्टूडेंट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि पुलिस जवान चंद्रमणि ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने यह घिनौनी हरकत अपनी ही कार में की। घटना के दौरान पुलिस जवान ने पीड़िता को पहले बहला-फुसलाकर अपनी कार में बिठाया, फिर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ जबरदस्ती की।

पीड़िता की शिकायत के बाद माना थाना की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मामला दर्ज कर लिया। आरोपी जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की जांच कर रही है। आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।

पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि उसने आरोपी पर पूरा भरोसा किया था, लेकिन जवान ने इस विश्वास का दुरुपयोग करते हुए उसके साथ धोखा किया। घटना के बाद पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए भेजा गया है ताकि दुष्कर्म के आरोप की पुष्टि की जा सके। चिकित्सीय रिपोर्ट आने के बाद मामले में और स्पष्टता आएगी।