छत्तीसगढ़ में पंचायत सचिव की हत्या किसी गिरोह ने नहीं बल्कि बेटी और उसके प्रेमी ने की , बेटी के बॉयफ्रेंड को दामाद बनाने से नाराज थी चंदना , फिर तीन हत्यारों ने इस तरह दिया कत्ल की घटना को अंजाम 

0
16

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में महिला पंचायत सचिव चंदना डड़सेना के हत्यारों को पुलिस ने खोज निकाला है | जब पुलिस ने हत्यारों को बेनकाब किया , तो लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई | दरअसल हत्यारे कोई सुपारी किलर या गिरोह के सदस्य नहीं थे बल्कि पंचायत सचिव चंदना डड़सेना की बेटी और उसका बॉयफ्रेंड थे | उनकी हत्या में मुख्य सहयोगी के रूप में चंदना की बहन की बेटी भी शामिल थी | हर किसी ने अलग अलग तरीके से उन्हें मौत की नीदं सुलाया | बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा के निर्देशन पर पुलिस टीम ने जब घटनास्थल का जायजा लिया तो यह समझ में आ गया था कि चंदना को किसी बाहरी शख्स ने नहीं बल्कि उनके करीबी और जान पहचान वाले व्यक्ति ने मौत की नींद सुलाया है | 

बिलासपुर पुलिस ने हत्या के इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतका चंदना की बेटी ने अपने प्रेमी और मौसेरी बहन के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रची थी | इन तीनों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए अलग अलग किरदार निभाया | पुलिस के मुताबिक चंदना डड़सेना अपनी बेटी के प्रेमी को लेकर परेशान थी | दरअसल उनकी बेटी अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी करना चाहती थी | लेकिन मां चंदना को इस पर आपत्ति थी | वो इसका विरोध कर रही थी | लिहाजा बेटी तनु और उसके बॉयफ्रेंड देवदीप गुप्ता और तनु की चचेरी  बहन मोना ने चंदना डड़सेना को रास्ते से अलग करने का फैसला ले लिया | उन्हें बिल्कुल भी यकीन नहीं था कि वे हत्या के इल्जाम में हिरासत में ले लिए जायेगे | उन्होंने हत्या को सामान्य मौत करार देने की साजिश रही थी | इसके तहत तीनों ने घटना के पूर्व चंदना को चाय में नींद की 9 गोली मिलाकर दे दी | नींद की गोली के प्रभाव से चंदना गहरी नींद में चली गई | इसके बाद देवदीप ने चंदना का गला घोंट दिया | यही नहीं मौत की पुष्टि करने के लिए तीनो ने चंदना की लाश को करंट भी लगाया था |पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने चंदना की बेटी, मौसेरी बहन और उसके प्रेमी से पूछताछ के बाद तमाम तथ्य इक्क्ठे किये | पुलिस ने इनके पास से चंदना के जेवर भी जब्त किये है |  

गौरतलब है कि  24 अगस्त को बिलासपुर के सकरी थाना इलाके के उसलापुर स्थित गुप्ता कॉलोनी में निवासरत चंदना डड़सेना की उनके ही घर में लाश पाई गई थी | पलंग में सोई चंदना का किसी ने गला घोंट दिया था | वे मुंगेली के पथरिया ब्लॉक के चुंचुनिया पंचायत में सचिव के पद पर पदस्थ थी |  चंदना अपनी 18 साल की बेटी तनु के साथ रहती थी | उनके पति की दो साल पहले ही मौत हुई थी | पुलिस के मुताबिक तनु ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बड़ी चालाकी से चंदना को मौत के घाट उतारा | उसने पहले मां की हत्या की और फिर घर का दरवाजा बाहर से बंद कर अपने दोस्तों के साथ सैर सपाटे के लिए कोटा चली गई | वहां से उसने अपनी मां चंदना को फ़ोन किया, तो मां ने फ़ोन नहीं उठाया | सुबह फिर फोन नहीं उठाने पर पड़ोसी को घर पर जाने कहा | घर पहुंचकर पड़ोसी ने देखा कि उसकी मां की लाश बिस्तर में पड़ी हुई है | पड़ोसी ने तुरंत इसकी सूचना उसे और पुलिस को दी | 
 

 मामले का खुलासा करते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य जुटाकर आरोपी देवदीप गप्ता पिता दिनेश गुप्ता साकिन महाशक्ति चौक कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर , तनु डड़सेना और उसकी मौसेरी बहन को गिरफ्तार किया गया है | उनके मुताबिक हत्या में इस्तेमाल किए गए बिजली का तार एवं एक्सटेंशन तार, नींद की टेबलेट मय स्ट्रीप, चाय का कप भी पुलिस ने मौके से जब्त किया है |