Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में 9वीं-11वीं के छात्रों को इस बार नहीं दिया जायेगा जनरल प्रमोशन, अपने स्कूल में परीक्षा देंगे छात्र

रायपुर / कोरोना के कारण भले ही शिक्षा सत्र में एक भी दिन न तो स्कूल खुले और न ही कक्षाएं लगाई गईं। इसके बावजूद इस साल 9वीं-11वीं में जनरल प्रमाेशन नहीं होगा। छात्रों को परीक्षा की प्रक्रिया से गुजरना होगा। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया था। लेकिन मौजूदा सत्र में छात्रों को अपने ही स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र में जाकर ऑफलाइन परीक्षाएं देनी होंगी। स्कूल शिक्षा सचिव द्वारा इस संबंध में स्थिति स्पष्ट कर दी गई है, ताकि छात्र पर्याप्त समय पहले परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। इसके साथ ही प्राचार्याें को भी परीक्षा के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। वहीं पहली से आठवीं कक्षा के संदर्भ में अब तक कोई निर्देश नहीं मिले हैं। फिलहाल इन कक्षाओं के छात्रों का असेसमेंट के आधार पर मूल्यांकन किया जा रहा है। दसवीं में जो छात्र पूरक परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें 11वीं कक्षा में दाखिला देकर उन्हें भी परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी।

ये भी पढ़े : राजधानी रायपुर में युवक की मिली जली हुई लाश, सिर पर मिले चोट के निशान, शिनाख्त में जुटी पुलिस

प्राचार्यों के लिए शनिवार को जेएन पांडे विद्यालय में विशेष बैठक रखी गई है। इसके लिए उन्हें कुछ बिंदु दिए हैं। इन बिंदुओं के आधार पर उन्हें अपने छात्रों की जानकारी देनी होगी। मुख्य फोकस 10वीं और 12वीं कक्षा पर रखा गया है। बोर्ड कक्षाओं में कितने छात्रों ने असाइनमेंट जमा किया और कितनों ने नहीं, इसकी सूची तैयार करनी होगी। इसके अलावा बाेर्ड परीक्षाओं के लिए फॉर्म जमा करने तथा अब तक आवेदन नहीं करने वाले छात्रों की संख्या भी बतानी होगी। बैठक में अध्ययन-अध्यापन संबंधित अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा होगी। इसके अनुसार ही आगे की रूपरेखा बनाई जाएगी।

Exit mobile version