छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन में फर्जी पुलिसकर्मियों की बहार, धोखाधड़ी, ठगी और लूटपाट की घटनाओं को दे रहे है अंजाम, जनता हो जाये सतर्क 

0
6

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में लॉक डाउन के दौरान फर्जी पुलिसकर्मियों के कारनामें सामने आ रहे है | दरअसल कई बदमाश पुलिस का चोला ओढ़ कर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे है | कही लूटपाट तो कही धौंस देकर अवैध उगाही | इस तरह की घटनाओं से असली पुलिस की छवि पर धक्का लग रहा है | भिलाई के बाद अब बिलासपुर में भी फर्जी पुलिसकर्मी का मामला सामने आया है।

स्थानीय मंडी से लौट रहे सब्जी विक्रेता को एक बाइक सवार ने राेका औैर खुद काे पुलिसवाला बताकर उनसे लूटपाट की। इस शख्स ने मोटरसाइकिल सवार चाचा – भतीजे दाेनों की जेब से 2310 रुपए छीन लिए | इसी बीच पीड़ितों की सूचना पर डॉयल 112 पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने उन्हें भी धमकाया। हालाँकि जल्द ही उसकी असलियत भी सामने आ गई | पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर दुख प्रकट किया, ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि ग्राम ढनढन निवासी दिनेश रात्रे सब्जी बेचता है। कामकाज के बाद वो अपने भतीजे संदीप रात्रे के साथ लौट रहा था तब तखतपुर-बिलासपुर मेन रोड पर उन्हें एक फर्जी पुलिसकर्मी ने रोक लिया | एक काले नीले रंग की बाइक पर सवार इस युवक ने अपना परिचय सकरी थाने में पदस्थ पुलिस स्टाॅफ के रूप में दिया।

फर्जी पुलिसकर्मी ने पीड़ित दोनों सब्जी विक्रेता से आधार कार्ड और अन्य कागजात दिखाने के लिए कहा | आधार कार्ड की मांग से दोनों हैरत में पड़ गए, क्योकि उनके पास आधार कार्ड नहीं था। इसके बाद फर्जी पुलिसकर्मी ने गिरफ्तार कर थाने ले जाने की धमकी देने लगा | यही नहीं फ़ौरन उसने दोनों पीड़ितों की जेब टटोलना शुरू कर दिया | उसने दिनेश की जेब से 710 रुपए व संदीप की जेब से 1600 रुपए निकाल लिए। उसकी हरकत से संदेह हाेने पर पीड़ितों ने विरोध किया तो फर्जी पुलिसकर्मी ने अपनी जेब से चाकू निकाल लिया और उन्हें धमकाने लगा।  

इस बीच डायल 112 की गाड़ी को देखकर सब्जीवालों का हौसला बढ़ा। वे बाइक सवार युवक के सामने आकर खड़े हो गए और पुलिस गाड़ी को रुकवाया। मामला सुनकर पुलिसकर्मी आरोपी को तखतपुर थाने ले आए। खुद को पुलिसवाला बताकर युवकों से लूटपाट करने वाला युवक चकरभाठा कैंप निवासी शुभम पांडे का निकला। उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है। 

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जिलों को जारी किए 25-25 लाख रूपए

इससे दो दिन पहले भिलाई में भी फर्जी पुलिसकर्मी का मामला सामने आ चुका है। डिपरापारा निवासी 25 वर्षीय युवती अपने दोस्त के साथ लिटिया गांव गई थी। वहां से लौटते वक्त हफदा नाले के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। खुद को पुलिसकर्मी बताकर पूछताछ करने लगे। युवती को अपने साथ जबरन जंगल में ले गए और उससे दुष्कर्म किया।