रायपुर / छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन ठगी के मामलों में आई तेजी से लोग हैरत में है | आम लोगों के अलावा ठगी का शिकार लोगों में राजधानी रायपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट की पत्नी का नाम भी शामिल हो गया है | किसी शख्स ने उन्हें भी ऑनलाइन ठगी कर हजारों रूपये उनके खाते से उड़ा लिए | बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस लाइन निवासी रिंकल लालवानी नामक पीड़ित के पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था | फोन करने वाले खुद को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बताते हुए प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के अंतर्गत होने वाले लाभ के बारे में बताया | उसने यह भी कहा कि इस योजना के तहत 5 हज़ार रुपए उनके बैंक खाते में डाले जायेंगे |
कॉल करने वाले शख्स ने इतनी चतुराई से बात किया कि पीड़ित को उसके झांसे में आने में समय नहीं लगा | इस शख्स ने वेरिफिकेशन की बात करते हुए रिंकल से उनका आधार नंबर , बैंक पासबुक की फोटो,बैंक का कैंसिल चेक सहित डेबिट कार्ड की फोटो व्हाट्सएप करने के लिए कहा। पहले तो रिंकल को शक हुआ उन्होंने ये सभी ओपचारिकताएं पूर्ण करने में सहमति नहीं दी | इस दौरान अज्ञात मोबाइल धारक आरोपी ने उन्हें क्विक सपोर्ट नामक ऐप को डाउनलोड करने लिए कहा | बताया जाता है कि ठगी से बेखबर पीड़ित ने इस एप को डाऊनलोड किया | लेकिन एप पर यूजर आईडी और ALLOW वाला ऑप्शन क्लिक करते ही उनका फोन हैक हो गया | इसके चंद पलों बाद ही आरोपी ने OTP के माध्यम से रिंकल के नागपुर महाराष्ट्र स्थित ICICI बैंक खाते से कुल 3 बार में 24 हज़ार रुपए उड़ा लिए।
बताया जाता है कि मध्यप्रदेश के विदिशा में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट राहुल छत्री की पत्नी रिंकल को उम्मीद नहीं थी कि चंद मिनटों बाद वे ठगी की शिकार हो जाएगी | स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस ने आवेदिका रिंकल की शिकायत पर मोबाइल नंबर धारक के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है, पुलिस ने मामला साइबर सेल को सौप दिया है। फ़िलहाल मामले की विवेचना जारी है |
उधर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करने से बचें। क्योंकि ठग इस एप के माध्यम से फोन को हैक कर रहे हैं। फोन में आए ओटीपी की जानकारी लेकर खाते में सेंध लगा रहे हैं। इस एप के माध्यम से कई लोगों से ठगी हो चुकी है। पुलिस के पास एक दर्जन से ज्यादा शिकायतें आई हैं।