छत्तीसगढ़ में कई इनकम टैक्स अधिकारियों को किया गया इधर से उधर, अधिकांश अफसरों के जोन और डिपार्टमेंट में हुआ फेरबदल, देखे सूची

0
14

रायपुर / छत्तीसगढ़ में  बड़े पैमाने पर इनकम टैक्स आफिसर्स के तबादले किये गये हैं। रायपुर, राजनांदगांव, भिलाई, अंबिकापुर सहित अधिकांश जिलों के अफसरों के या तो जोन बदल दिये गये या फिर उनका अलग डिपार्टमेंट में तबादला कर दिया गया है। वहीं कई अफसरों को एडिश्नल चार्ज भी दिया गया है। देखिये किन किन अफसरों अफसरों के हुये तबादले और किसके डिपार्टमेंट में किया गया फेरबदल :-