छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा , 3-14 का इलाज जारी ,   हिदायतों के बावजूद सड़कों पर निकल रहे लोग , पुलिस ने सख्ती बरतने की दी चेतावनी कहा – नियमों का पालन करे जनता वर्ना होगी क़ानूनी कार्रवाई , देखे वीडियों  

0
9

रायपुर /भोपाल – छत्तीसगढ़ में कोरोना से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है | रायपुर में दो और राजनांदगांव में एक मरीज का इलाज जारी है | प्रदेश में पूरी तरह से लॉक डाउन की स्थिति है | सिर्फ जरुरी सेवाओं में शामिल लोगों को ही सड़कों पर निकलने की इजाजत है | यही हाल मध्यप्रदेश का है | यहां एक मरीज की मौत के बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है |  उज्जैन की रहने वाली इंदौर में भर्ती इस 65 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई | राज्य में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या एक दर्जन से ज्यादा हो गई है | जानकारी के मुताबिक प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या इंदौर में कोरोना वायरस के पांच मरीजों का इलाज किया जा रहा है | इसमें बॉम्बे अस्पताल – 3 , MY -1 और अरिहंत हॉस्पिटल में 1 मरीज भर्ती है | लेकिन ये सभी मरीज विदेश प्रवास पर नहीं थे | अपितु हाल ही में ऋषिकेश से लौटे है | जबलपुर में 6 , भोपाल , ग्वालियर और शिवपुरी में एक एक पॉजिटिव मरीज का इलाज जारी है | 

उधर भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुस्तैदी के साथ कोरोना का संक्रमण थामने के लिए डटे हुए है , तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कोरेन्टाइन कर दिया गया है | दरअसल प्रेस कांफ्रेस के दौरान कोरोना संक्रमित एक पत्रकार के संपर्क में आने से यह स्थिति बनी है | इस पत्रकार की बेटी हाल ही में लंदन से लौटी थी | कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसका इलाज जारी था | इस बीच इस मरीज के पिता को भी संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया है | बताया जाता है कि पत्रकार वार्ता के दौरान पीड़ित पत्रकार और वहाँ मौजूद तमाम लोग इस बात से अनभिज्ञ थे कि उनके बीच कोई संक्रमित शख्स भी बैठा है | पत्रकार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत अन्य पत्रकारों को कोरोंटाइन कर दिया गया है | 

भोपाल में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये संभाग आयुक्त एवं प्रशासक कल्पना श्रीवास्तव के निर्देशानुसार एवं  निगम आयुक्त बी.विजय दत्ता के आदेशानुसार नगर निगम भोपाल द्वारा यु़द्ध स्तर पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। शहर के प्रत्येक क्षेत्र को सैनेटाइज किया जायेगा और इसके लिये निगम ने अपनी 12 सीवेज मशीनों में स्प्रिंकल्स लगाकर भोपाल शहर के मुख्य मार्गों,स्लम बस्ती,रहवासी क्षेत्र, बाजार आदि को सैनेटाइज किया जा रहा है।

उधर छत्तीसगढ़ में पुलिस और प्रशासन संक्रमण रोकने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है | राज्य के सभी जिलों में कर्फ्यू जैसे हालात है | सिर्फ जरुरी सेवाओं को कारगर बनाये रखने पर जोर दिया जा रहा है | लोगों को अपने घरों में ही रहने के लिए हिदायत दी गई है | दवाइयां , खाने पीने की वस्तुए और आपत्कालीन सेवाओं के लिए छूट दी गई है | नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ पुलिस कड़ाई के साथ पेश आ रही है | जबलपुर , भोपाल , इंदौर और ग्वालियर में सड़कों पर तफरी के लिए निकलने वाले लोगों को पुलिस ने सबक सिखाया है |

https://youtu.be/2ZpqXho0GmQ

पुलिस और प्रशासन लोगों से लगातार अपील कर रहा है कि घूमने फिरने और अनावश्यक कार्यों के लिए घरों से बाहर ना निकले | बावजूद इसके कई लोग नियमों कायदों की धज्जियाँ उड़ाने में जुटे है | ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है |