सूर्यकान्त तिवारी गिरोह समेत छत्तीसगढ़ में ही , जल्द होगा ED की गिरफ्त में , एक वर्दीधारी के करीब पहुंची ED की टीम

0
24

रायपुर / दिल्ली : छत्तीसगढ़ में सरकारी तिजोरी पर हजारो करोड़ की चपत लगाने वाले गिरोह की तलाश में ED की टीम जोर – शोर से जुटी हुई है। खबरों के मुताबिक दिल्ली में कनॉट पैलेस के करीब बारह खम्बा रोड एवं एक अन्य सेफ हॉउस में सूर्यकान्त के कुछ गुर्गो पर एजेंसियो की निगाह लगी हुई है।

जानकारी के मुताबिक गिरोह के द्वारा यहाँ एक दफ्तर खोला गया था। इस दफ्तर में अखिल भारतीय सेवाओं के कुछ अफसरों ने भी अपना ठिकाना बनाया हुआ था। ये अफसर कई बार यहाँ घंटो वक्त बिताते नजर आते थे। सूत्रों के मुताबिक हप्ते भर से इस दफ्तर में वीरानी छाई हुई है। छत्तीसगढ़ में ED की छापेमारी के बाद से इक्का – दुक्का लोग ही यहाँ दिखाई पड़ रहे है। इसके अलावा भी सूर्यकांत और उससे जुड़े अफसरों के कई और ठिकाने चर्चा में है।  

यह भी बताया जा रहा है कि हाल ही में कुछ घंटे पहले तक सूर्यकान्त समेत उसके गिरोह के फरार सदस्य राजनादगांव – बालोद में नजर आये थे। सूत्रों का दावा है कि यह गिरोह बार – बार अपनी लोकेशन  बदल रहा है। उसका देश में सबसे सुरक्षित ठिकाना छत्तीसगढ़ में ही बताया जा रहा है। लिहाजा ED ने यहाँ भी अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उसकीं जोर – शोर से तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक पिछली छापेमारी में सूर्यकान्त तिवारी समेत कुछ संदेही अफसर ओडिशा की सरहद की ओर भाग गए थे। लिहाजा इस ओर भी एक टीम फरार गिरोह की तलाशी में है। 

एक जानकारी के मुताबिक इस बार इस गिरोह ने फरारी के दौरान छत्तीसगढ़ में ही शरण ली हुई है। सूत्रों का दावा है कि सूर्यकान्त को सरंक्षण देने के मामले में एक वर्दीधारी की कवायत भी संदिग्ध है। इस अफसर के कदमो पर भी जांच एजंसियों की निगाहे टिकी हुई है। जबकि एक अन्य शख्स उसकी अग्रिम जमानत के लिए हाथ -पैर मार रहा है। सूत्रों ने बताया कि यह शख्स बिलासपुर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने इस गिरोह की अग्रिम जमानत के लिए दिन – रात एक किये हुए है। 

छत्तीसगढ़ में ED की छापेमारी और पूछताछ अभी भी जारी है। रायगढ़ , कोरबा , धमतरी , बेमेतरा , बालोद और महासमुंद में सूर्यकान्त के सहयोगियो की खबर ली जा रही है। कई संदेहियों को बयान भी दर्ज कराये गए है। यह भी बताया जा रहा है कि कई IAS और IPS अफसरों के काले कारनामो के तार सीधे तौर पर सूर्यकान्त तिवारी से जुड़े हुए है। ये अफसर उसके साथ कई कारोबार में गोपनीय पार्टनर बताये जाते है। फिलहाल ED के हाथ सूर्यकान्त के गिरेबान तक पहुँचते नजर आ रहे है।