छत्तीसगढ़ में कारोबारियों की आय का जरिया बन गया कोरोना वायरस का खौफ , 1 रुपए का मास्क 50 में , दवाइयों के दाम में भी की बढ़ोत्तरी , ग्राहकों ने की सरकार से हस्ताक्षेप की मांग  

0
13

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी होने के बाद मास्क और सेनेटाइजर की अचानक ही किल्ल्त शुरू हो गई है | कई दवा दुकानों में 1 रुपए का मास्क 20 से 50 रुपए तक में बिक रहा है | डिटॉल और सैनेटाइजर भी प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत पर बेचे जा रहे है | कई दुकानदारों ने तो नए नए नाम से सेनेटाइजर और मास्क स्थानीय स्तर पर तैयार किये है | उनकी कीमत भी रोजाना आसमान छू रही है | कही सड़कों पर तो कही दवा दुकानों के इर्द गिर्द टेबल कुर्सी लगाकर मास्क  सेनेटाइजर बेचे जा रहे है | दरअसल कोरोना वायरस का खौफ इस कदर फैला है कि लोगों की जेबे कटने लगी है | 

दवा बाजार में इस बात की चर्चा है कि पिछले 15 दिनों के दौरान कुछ  कारोबारियों ने बड़े पैमाने पर दिल्ली , मुंबई और इंदौर से मास्क की खेंप खरीदी है | अब वही इसे ज्यादा कीमत पर बेच रहे है | दिल्ली के कारोबारी लगातार राज्य के विभिन्न जिलों में उच्च गुणवत्ता वाले 18 -20 रुपए में मास्क सप्लाई कर रहे है | जबकि यही मास्क बाजार में 250 से 300 रूपये बेजा जा रहा है | दवा विक्रेता इसे एंटी वायरस मास्क करार देकर खौफजदा ग्राहकों को बेच रहे है | ग्राहक भी जान जोखिम में जानकर मोटी कीमत देने को तैयार है | 

उधर ड्रग कंट्रोलर विभाग के अफसर इस शिकायत से वाकिफ है | लेकिन वे भी हाथ पर हाथ धरे बैठे है | एक अफसर के मुताबिक बाजार से ओवर रेट की जानकारी ली जा रही है | अफसरों ने संकेत दिए है कि एक -दो दिनों के भीतर ओवर रेट पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी | फ़िलहाल तो ग्राहक लूटने पर मजबूर है |