छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा , स्टेनोग्राफर, टैक्स असिस्टेंट और टैक्स इस्पेक्टर की नियुक्ति का विज्ञापन ठगी के लिए , आवेदक हो जाये सतर्क , अज्ञात ठगों के खिलाफ चार सौ बीसी का प्रकरण दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

0
14

रायपुर / छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग में बंफर भर्ती को लेकर कई आवेदकों के चेहरे पर खुशी आ गई थी | उन्हें रोजगार के नए अवसर दिखाई पड़ रहे थे | लेकिन चंद घंटो बाद पता पड़ा कि भर्ती के लिए जारी किया गया विज्ञापन फर्जी है | खुद आयकर विभाग ने  इस मामले में रायपुर के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आयकर विभाग ने अपनी शिकायत में बताया है कि विभाग की ओर से कोई नई भर्ती के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया है। यही नहीं आयकर विभाग के मुताबिक ठगों ने फर्जी वेबसाइट बनाकर नई भर्ती के लिए विज्ञापन  जारी किया था | अभी तक राज्य में मंत्रालय में विभिन्न पदों को लेकर ठगी की वारदाते सामने आई है | लेकिन यह पहला मौका है जब केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले आयकर विभाग को ठगों ने अपना निशाना बनाया है | बकायदा आयकर विभाग का नाम लेकर ठगी और जालसाजी करने के लिए टैक्स डिपार्टमेंट.डॉट इन वेबसाइट बनाया गया ।

इस वेबसाइट के जरिये  ठगों ने चौकीदार, भृत्य, वाहन चालक, स्टेनोग्राफर, टैक्स असिस्टेंट और टैक्स इस्पेक्टर के पदों के लिए के लिए विज्ञापन जारी किया था | इस विज्ञापन को देखकर कई आवेदक सक्रीय हो गए | उधर नौकरी के लिए उत्साहित कई आवेदकों ने आयकर विभाग से भी संपर्क साधा | इस दौरान पता पड़ा कि कोई सुनियोजित फर्जीवाड़ा अंजाम दिया जा रहा है | आयकर विभाग के संज्ञान में आते ही मामले की शिकायत पुलिस में की गई | फिलहाल पुलिस ने शिकायत को जांच में लिया है। बताया जाता है कि इसकी जानकारी आयकर विभाग को मिलते ही फर्जी वेबसाइट को हटा लिया गया है। आयकर विभाग की ओर से विज्ञप्ति जारी कर सभी को अलर्ट रहने कहा गया है। ताकि कोई ठगी करने वाले गिरोह के जाल में फंस न जाए। 


आईटी एक्सपर्ट और साइबर सेल के जरिए इस मामले की तफ्तीश की जा रही है | छत्तीसगढ़ में इससे पूर्व कई गिरोह सक्रीय रहे है | इन गिरोह ने  नौकरी दिलाने और परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास कराने को लेकर पहले भी ठगी की कई वारदातों को अंजाम दिया है | कुछ वर्ष पूर्व बिहार के एक गिरोह ने व्यापमं द्वारा आयोजित नर्सिंग की परीक्षा में पास कराने के नाम पर कई लोगों को अपना शिकार बनाया था | फ़िलहाल जल्द ही आरोपियों के धर पकड़ के आसार है |