छत्तीसगढ़ के दुर्ग में किसान ने अपने ही खेत में फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौत का कारण अज्ञात

0
9

भिलाई/ छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आज एक और किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक किसान की लाश उसी के खेत में फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिली। वहीं मौत का कारण अभी तक अज्ञात है।नंदनी थानांतर्गत किसान लीलूराम पटेल ने अपने ही खेत में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद किया। सुसाइड नोट नहीं मिलने से मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़े :छत्तीसगढ़ की मरवाही उपचुनाव सीट के लिए बीजेपी ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इन नेताओं पर जताया भरोसा

बता दें कि इससे पहले दुर्ग जिले के मातोरडीह के एक और किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने के बाद भी फसल बर्बाद हो गया। वहीं अब एक और किसान ने अज्ञात कारणों से मौत को गले लगा लिया। किसान के उपर कर्ज था या नहीं, या फिर किसी तरह की और तनाव, पुलिस तमाम सवालों को लेकर जांच में जुट गई है।