छत्तीसगढ़ में भूपे सरकार की डिप्टी कलेक्टर सौम्या और कलेक्टर रानू साहू से अगले 48 घंटों में EOW की पूछताछ , कोल स्कैम मामला सुर्खियों में…

0
70

बिलासपुर / रायपुर – छत्तीसगढ़ में लगभग 700 करोड़ के कोल खनन परिवहन घोटाले में अब EOW की पूछताछ डिप्टी कलेक्टर सौम्या चौरसिया और IAS रानू साहू से होगी । जेल की हवा खा रही दोनो ही महिला अफसर भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर सुर्खियों में रही हैँ । उनकी कार्यप्रणाली का खामियाजा प्रदेश की आम जनता को भोगना पड़ा है । यही नही ऐसी कार्यप्रणाली के चलते राज्य प्रशासनिक सेवा और अखिल भारतीय सेवाओं की निष्ठा और गुणवत्ता भी सवालों के घेरे में है । इस तथ्य को लेकर प्रशासनिक गलियारा गरमाया हुआ है।

जानकारी के मुताबिक कोल खनन परिवहन घोटाले में Eow को आरोपी सौम्या चौरसिया और रानू साहू से पूछताछ की अनुमति मिली है । अदालत के निर्देश पर दोनों ही महिला अफसरों से EOW की टीम 4 , 5 और 7 अप्रैल को पूछताछ करेगी । ईडी के वकील और राज्य के अतिरिक्त महाधिवक्ता सौरभ पांडे के मुताबिक ईडी ने आरोपी अफसरों के खिलाफ EOW में भी मामला दर्ज करने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित किया था । उनके मुताबिक EOW में दर्ज FIR के सिलसिले में आरोपियों से पूछताछ के लिए अदालत से अनुमति प्राप्त हुई है।

गौरतलब है कि निलंबित डिप्टी कलेक्टर सौम्या चौरसिया पूर्ववरती कांग्रेस शासन काल में सुपर सीएम के नाम से जानी पहचानी जाती थी । वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपे की उपसचिव के रूप में मंत्रालय में पदस्थ् थीं । जबकि IAS रानू साहू कोयला उत्पादक रायगढ़ और कोरबा जिले की कलेक्टर रही हैँ । बताते हैं कि दोनों ही आरोपियों से पूछताछ को लेकर EOW की टीम के अलावा भूपे खेमा भी सक्रिय हो गया है।