छत्तीसगढ़ में शराब के नशे में दादी ने पोती की ली जान, सास -बहू विवाद में 4 माह की पोती को पटक कर मार डाला दादी ने, हिरासत में दादी, सामाजिक अपराधों के बढ़ते ग्राफ के बावजूद सरकार और शराब का चोली दामन का साथ बना कई घर -परिवार के लिए मुसीबत, कांग्रेस घोषणा पत्र में वादे के बावजूद शराबबंदी दिवास्वप्न बन गया

0
10

कोंडागांव / छत्तीसगढ़ में शराब के दुष्प्रभाव से सामाजिक ताना -बाना पूरी तरह से बिगड़ता नजर आ रहा है | शराब के नशे में होने वाले अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है | खासबात यह है कि शराब के नशे के दौरान होने वाले अपराधों में अब महिलाये भी सामने आ रही है | सबसे गंभीर तथ्य यह है कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता से वादा किया था कि वो सरकार में काबिज होते ही राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करेगी |

लेकिन हुआ उल्टा | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने गांव से लेकर शहरों तक जगह -जगह शराब दुकाने खोल दी | यही नहीं लोगों के जख्मो पर नमक छिड़कने के लिए शराब की घर पहुँच सेवा तक उपलब्ध करा दी | लॉकडाउन से लेकर अनलॉक की प्रक्रिया तक प्रदेश में शराब की वैध – अवैध बिक्री चर्चा का विषय बनी हुई है | इस बीच शराब के नशे में हुए इस अपराध ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है |

बस्तर के कोंडागांव जिले के ग्राम सलना के ठेंगपारा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है | यहाँ बहू के साथ वाद -विवाद के चलते नशे में धुत्त दादी ने अपनी 4 माह की पोती को जमीन में पटक दिया | सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से इस बच्ची की मौत हो गई। उधर आरोपी दादी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | लेकिन इस घटना के बाद एक बार फिर राज्य में शराबबंदी को लेकर कांग्रेस का वादा लोगों को मुँह चिड़ा रहा है | घटना के बाद विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सलना के ठेंगापारा में मातम पसरा है।

बताया जाता है कि आरोपी रूखमणी यादव का अपनी बहू के साथ वाद -विवाद हो रहा था | इसी बीच उसकी सास रुक्मणी यादव ने देखते ही देखते पोती को पटक दिया। बहू ने अपनी बेटी को बचाने की कोशिश भी की लेकिन सास के इस अप्रत्यासित हमले से वो स्तब्ध हो गई | उसने रोटी हुई बच्ची को फ़ौरन अपने सीने से लिपटा लिया | लेकिन उसे इसका आभास नहीं था कि चोट की वजह से बच्ची की मौत हो जाएगी। बताया जाता है कि अगले दिन बच्ची की तबीयत अचानक खराब हुई |

ये भी पढ़े : बड़ी खबर :  मास्क नहीं पहनने पर अब एक लाख रुपये का जुर्माना, 2 साल की जेल यात्रा का भी संयोग , कोरोना संक्रमण की रोकथाम वाले सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और मास्क न पहनने वालों को 1 लाख रुपये के जुर्माने का अध्यादेश पारित  

इसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विश्रामपुरी में ले गए, जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी सास को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस बीच कांग्रेस सरकार के शराबबंदी के बजाये शराबियों और उसके सौदागरों से चोली दामन के साथ की चर्चा जोर पकड़ रही है | लोग मांग कर रहे है कि राज्य में अपने वादे के अनुरूप सरकार पूर्ण शराबबंदी लागू करे |