छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की मांग जोरों पर , शराब दुकान खुलते ही कई इलाकों में महिलाओं ने निकाला मोर्चा , दुकानों में किया प्रदर्शन , देखे वीडियों  

0
9

जांजगीर चांपा / छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों के खुलने से कई इलाकों में महिलाएं भड़की हुई है | वो इसे सरकार का आत्मघाती कदम बता रही है | जांजगीर चांपा में महिलाओं ने एक शराब दुकान का रुख किया और दुकानदारों और ग्राहकों को जमकर फटकार लगाई | उन्होंने घर और बाहर में फिर अशांति और हिंसा मचने की आशंका जाहिर करते हुए कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा | हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को खदेड़ दिया | देखे वीडियों 

https://youtu.be/UdwiXWIYbI4