छत्तीसगढ़ में कुटीर उद्योग बन गया शराब का धंधा , गली कूचों से लेकर आलिशान होटलों में बगैर लाइसेंस शराब के ठिकाने , सरकारी प्रोत्साहन के चलते  इस शख्स ने घर में लगा ली  शराब की फैक्ट्री , पुलिस ने मारा छापा , 250 लीटर तरो-ताजा शराब बरामद , एक गिरफ्तार     

0
9

रायपुर / छत्तीसगढ़ में वैध-अवैध शराब का धंधा जोरों पर है | शराब के सरकारी प्रोत्साहन से प्रभावित होकर एक शख्स ने अपने घर में शराब बनाने का कारखाना ही खोल लिया | यह शख्स कबीर नगर थाना क्षेत्र के हीरापुर के एक मकान में शराब का  निर्माण कर रहा था। इस मामले में 70 वर्षीय एक बुजुर्ग को पुलिस ने रंगे हाथों  गिरफ्तार किया है। घटना स्थल से करीब ढाई सौ लिटर कच्ची शराब जप्त किया है। हालांकि इस बुजुर्ग द्वारा शराब बेचे जाने को लेकर कोई ठोस सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगे है | आरोपी ने अपने बयान में कहा कि यह शराब टाइम पास के लिए बनाया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी का नाम कुलवंत सिंह उम्र 70 वर्ष है।  आरोपी गुड़ से कच्ची शराब बनाने की तैयारी में जुटा था | यह कार्यवाही CSP आजाद चौक अंकिता शर्मा की टीम ने की है।

ये भी पढ़े : “राज दरबारी”, पढ़िए छत्तीसगढ़ के राजनैतिक और प्रशासनिक गलियारों की खोज परख खबर, व्यंग्यात्मक शैली में, लेखक और वरिष्ठ पत्रकार ‘राज’  की कलम से… (इस कॉलम के लिए संपादक की सहमति आवश्यक नहीं, यह लेखक के निजी विचार है)

उधर प्रदेश की सरहद के सभी ओर से राज्य में अवैध शराब की आपूर्ति हो रही है | तमाम जिलों में सरकारी शराब दुकान की तर्ज पर तस्करों की शराब आपूर्ति के ठिकाने कानून को ठेंगा दिखा रहे है | हालांकि कई जिलों में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ा है | सामाजिक कार्यकर्ताओं के मुताबिक प्रदेश में शराबबंदी के बजाय शराब प्रोत्साहन की नीति अपनाने से हालात बिगड़ चुके है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के चर्चित नान घोटालें की ”लाल डायरी ” को गायब कराने में किसका हाथ ? हाईकोर्ट में हमर संगवारी की बहस पूरी, घोटाले से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों के गायब कराने से हैरत में कोर्ट, छत्तीसगढ़ शासन के रुख का इंतजार  

नौजवान नशे के आगोश में समा रहे है , वही शहरी और ग्रामीण इलाकों की एक बड़ी आबादी शराबखोरी की चपेट में फंस चुकी है | इसके चलते घर परिवारों में लड़ाई-झगड़े और खराब स्वास्थ्य के मामलों में तेजी आई है | सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा ने राज्य सरकार से फौरन शराबबंदी लागू करने की मांग की है | उनकी दलील है कि कांग्रेस सरकार शराबबंदी के मामले में अपना वादा ना निभाकर प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात कर रही है | उन्होंने कहा कि महंगी शराब और उसके बढ़ते चलन के कारण ही लोग घरों में अब शराब का कारखाना खोल रहे है |