छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों में मच रहे बवाल और उड़ रही सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियों के बाद अब शाम 7 के बजाये 4 बजे तक ही खुली रहेगी दुकानें , 3 घंटे की कटौती , नौकरशाह उस अफसर की आलोचना कर रहे है जिसने पहले ही दौर में 11 घंटे तक शराब दुकान खोलने का नुस्खा शासन को दिया था   

0
4

रायपुर / छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री को लेकर मचे बवाल के बाद राज्य शासन ने शराब दुकानों के खुलने के वक्त में बदलाव कर दिया है | कलेक्टरों को जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि चार बजे तक दुकानें बंद करवा दी जाएं | शासन ने पहले सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक शराब दुकान खोले रखने का वक्त निर्धारित किया था | दरअसल राज्य में गिनीचुनी ही ऐसी शराब दुकानें सामने आई जहां ग्राहकों ने समझदारी का परिचय दिया | उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और अपनी बारी का इंतजार करते रहे | लेकिन ज्यादातर इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ गई | ग्राहकों का हुजूम दुकानों पर टूट पड़ा | उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी | 

केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के बाद राज्य शासन ने 4 मई से प्रदेशभर में शराब दुकानें खोल दी थी | इस दौरान ही अंदेशा जाहिर किया जा रहा था कि दुकान खुलते ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां ना उड़ जाए | और हुआ भी ऐसा , शराब दुकानों में उमड़ी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया | राज्य के कई इलाकों से अव्यवस्था की खबरों के बाद सरकार ने हालात की समीक्षा की | 

इसके बाद राज्य शासन ने वक्त में कटौती किए जाने का फैसला लिया है | शराब दुकान भी दूसरी सेवाओं से जुड़े दुकानों के तय वक्त की तरह ही बंद की जाएगी | उधर शराब दुकान खोलने और अब इसके समय पर कटौती का मुद्दा भी चर्चा का विषय बना हुआ है | नौकरशाही में इस बात की आलोचना हो रही है कि दूरगामी परिणामों का अंदेशा होने के बावजूद 11 घंटे तक शराब दुकान खोले रखने का फैसला बिल्कुल भी सुसंगत नहीं था | स्थिति को देखते हुए समय में अधिकतम छूट दिया जाना था ना की कटौती करना |