बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है | प्रेम प्रसंग के चलते तीन भाइयों ने अपनी बहन के प्रेमी और उसके पिता की हत्या कर दी। आरोपियों ने उन पर कुल्हाड़ी से कई वार किए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि आरोपियों और पीड़ित परिवार एक ही पड़ोस में रहता है |लड़की के परिजनों को जब पता पड़ा कि पड़ोसी के बेटे के साथ उसका प्रेम प्रसंग है, यह सुनकर उनका पारा सातवे आसमान पर चला गया | दोनों परिवारों के बीच इस मामले को लेकर साधारण वाद विवाद हुआ था। लेकिन इसके दूसरे ही दिन आरोपी तीनों भाइयों ने प्रेमी और उसके पिता की हत्या कर दी |
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक मस्तूरी के ग्राम किर्रा में सोनू नामक युवक का पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग था। इसे लेकर दोनों परिवारों के बीच कई बार कहा सुनी हुई | बताया जा रहा है कि सोनू को युवती के भाइयों ने रास्ते मेें रोक लिया | उसकी पिटाई भी कर दी। इस घटना का पता जब सोनू के पिता सेवालाल को चला तो वे विरोध जताने के लिए उस युवती के घर पहुंच गए।
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद ज्यादा बढ़ गया। आरोप है कि युवती के भाइयों दिलीप, मनोज और धर्मेंद्र ने प्रेमी और उसके पिता पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए। पिता-पुत्र इस हमले में बुरी तरह से घायल हो गए | दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से भाग निकले। हालाँकि सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है।