Site icon News Today Chhattisgarh

बड़ी खबर – छत्तीसगढ़ में एक हजार करोड़ के घोटाले में फंसे अधिकारियों को बचाने की सरकारी मुहिम को तगड़ा झटका , अदालत ने सरकारी रिव्यू पिटीशन का आदेश देने वाले तमाम दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ महाधिवक्ता को 7 फरवरी को हाजिर होने कहा  

बिलासपुर / बिलासपुर हाईकोर्ट में उस समय गहमा-गहमी मच गई जब अदालत ने राज्य के महाधिवक्ता को खुद तलब कर लिया | उन्हें  एक खास प्रयोजन को अमलीजामा पहनाने को लेकर 7 फरवरी को अदालत में मूल दस्तावेजों के साथ हाजिर होने के लिए कहा गया है | दरअसल राज्य सरकार की ओर से एक रिव्यू पिटीशन दाखिल की गई थी | इस पिटीशन में जनहित याचिका दायर करने वाले कुंदन सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक आरोप लगाए गए थे | यही नहीं पिटीशन को जनहित याचिका के रूप में स्वीकार करने को लेकर भी सवालियां निशान लगाएं गए  थे | राज्य सरकार की ओर से दाखिल इस रिव्यू पिटीशन के अलावा अदालत ने आईएएस अधिकारी और पूर्व एसीएस बीएल अग्रवाल की रिव्यू पिटीशन पर सुनवाई की | बुधवार को देर शाम तक चली सुनवाई में अदालत ने बीएल अग्रवाल की याचिका में शामिल तमाम तथ्यों को गौर से सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया | लेकिन राज्य सरकार की ओर से पेश रिव्यू पिटीशन के तथ्यों पर गौर फरमाने के बाद हैरानी जताई | अदालत ने साफतौर पर राज्य के महाधिवक्ता को अदालत में हाजिर होने के निर्देश दिए है | अदालत ने यह भी कहा कि राज्य सरकार की ओर से पेश की गई रिव्यू पिटीशन की अनुमति कब ,कैसे और किन तथ्यों की प्रमाणिकता के आधार पर जारी की गई | अदालत मूल दस्तावेजों के आधार पर इसका अवलोकन करेगी | दरअसल आरोपियों के क़ानूनी दांवपेचों पर अदालत की कड़ी निगाहें है | 

इधर बुधवार की शाम सुप्रीम कोर्ट में आरोपी अफसरों द्वारा दायर रिव्यू पिटीशन भी मेंसन होने के खबर है | बताया जाता है कि गुरुवार को इस पर सुनवाई होगी | खबर है कि यहां कैविएट दायर करने वाले कुंदन सिंह के वकील ने अदालत को बताया है कि बिलासपुर हाईकोर्ट में इसी घोटाले को लेकर आरोपी अफसरों और राज्य सरकार की ओर से दाखिल की गई रिव्यू पिटीशन अभी तक लंबित है | इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है | लिहाजा आरोपी अफसरों की याचिका लंबित रखी जाए |  

उधर हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता कुंदन सिंह को भी 7 फरवरी को उपस्थित होकर अपना पूर्ण बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए है | कुंदन सिंह ने चिंता जाहिर की है कि प्रभावशील आरोपी अफसर , पुलिस और राज्य सरकार से उसे जान का खतरा है | उसने यह भी कहा कि पुलिस उसे झूठे मामले में फंसाने , आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और गिरफ्तार करने की साजिश कर रही है | उसने बताया कि रायपुर के पंडरी , मोवा या माना थाने में उसके खिलाफ FIR दर्ज करने को लेकर तैयारी की जा रही है | कुंदन सिंह ने अपनी चिंताओं से अदालत को भी वाकिफ कराया है |      

Exit mobile version