छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,324 नए मरीजों की पुष्टि, कुल आंकड़ा दो लाख के पार, 3 ने तोड़ा दम  

0
12

रायपुर / छत्तीसगढ़ में सोमवार को रात 8 बजे तक कोरोना के 1324 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 3 लोगों ने आज दम तोड़ा है। वहीं राहत की बात है कि अस्पताल से आज 153 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 2,37,322 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक 85,828 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

ये भी पढ़े : देश में रोना के दैनिक मामलों में भारी गिरावट, पिछले 24 घंटे में मिले 31118 नए मरीज, कल हुई 482 लोगों की मौत

होम आईसोलेशन से आज 1586 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। कुल 128998 लोग होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं। अस्पताल और होम आइसोलेशन मिलाकर आज कुल 1739 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वर्तमान में कुल 19,635 सक्रिय मरीज हैं। आज कोरोना से 3 मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं को-मॉर्बिडिटी से 15 ने दम तोड़ा है।

देखिए मेडिकल बुलेटिन-

दुर्ग से 169, राजनांदगांव से 73, बालोद से 74, बेमेतरा से 26, कबीरधाम से 28, रायपुर जिले से 186, धमतरी से 33, बलौदाबाजार से 57, महासमुंद से 35, गरियाबंद से 23, बिलासपुर से 103, रायगढ़ से 104, कोरबा से 63, जांजगीर-चांपा से 118, मुंगेली से 14, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से चार, सरगुजा से 30, कोरिया से 21, सूरजपुर से 47, बलरामपुर से 32, जशपुर से आठ, बस्तर से 12, कोंडागांव से 19, दंतेवाड़ा से 18, सुकमा से तीन, कांकेर से 19, नारायणपुर से एक, बीजापुर से दो और अन्य राज्य से दो मरीज शामिल हैं।