छत्तीसगढ़ के महासमुंद में सेक्स रैकेट पर दबिश देना पुलिस को पड़ा महंगा, पकड़ी गई 8 लड़कियों में से 2 कोरोना पॉजिटिव निकलीं, बाकि 6 भी संदेह के दायरे में, फिर होगा इनका कोरोना टेस्ट लेकिन मुश्किल में पुलिस कर्मी, दबिश देने वाली पुलिस टीम और थाना स्टाफ को करना पड़ सकता है क्वारंटाइन

0
7

महासमुंद / पुरानी कहावत है होम करने से हाथ जलना | पुलिस गई तो थी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए | लेकिन अब खुद मुसीबत में पड़ गई | दरअसल छत्तीसगढ़ के महासमुंद में पुलिस ने सोमवार को एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर 8 लड़कियों को गिरफ्तार किया था | हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने इन लड़कियों का कोरोना टेस्ट कराया | जब तक रिपोर्ट नहीं आई थी तब तक जरा भी आभास नहीं था कि सेक्स वर्करों में कोई कोरोना पॉजिटिव भी हो सकता है |

पुलिस कर्मियों ने आम आरोपियों की तरह इन लड़कियों से व्यवहार किया | हालांकि कुछ कर्मियों ने सतर्कता भी बरती | लेकिन पुलिस कर्मियों के चेहरे पर उस समय हवाइयां उड़ने लगी जब कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई | पुलिस हिरासत में मौजूद 2 युवतियां कोरोना पॉजिटिव निकलीं। फौरन पुलिस ने उनको कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया । जबकि बाकी 6 लड़कियों को क्वारैंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। महासमुंद के तुमगांव थाना क्षेत्र में इस सेक्स रैकेट के संपर्क में आये लोगों से भी कहा गया है कि वे फौरन क्वारंटाइन हो और अपना कोविड-19 टेस्ट कराए |

ये भी पढ़े : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने #Boycott_Kangana पर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, करण जौहर और आलिया भट्ट सहित इन कलाकारों को बताया ‘वायरस’

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एनएच-53 से लगे मालीडीह इलाके के एक ठिकाने में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने 8 लड़कियों समेत एक दलाल को धर दबोचा गया । पकड़ी गई लड़कियाँ में रायपुर, बिलासपुर ,भाटापारा,तुमगांव और कोलकाता की रहने वाली है। उधर इस सेक्स रैकेट के संपर्क में आए महिला-पुरुष पुलिस कर्मी नई मुसीबत में घिर गए है | कार्रवाई के दौरान ये सभी पकड़ी गई लड़कियों के सीधे सम्पर्क में आए थे | अब इन्हे क्वारंटाइन होने की प्रक्रिया का पालन करना होगा |