छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों के नापाक मंसूबे, जवानो को क्षति पहुचाने लगाए आईईडी को बीडीएस टीम द्वारा किया गया निष्क्रिय, पुलिस पार्टी को देख विस्फोटक छोड़ भागे माओवादी

0
14

रिपोर्टर – एलंगा राव 

बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर से मुरकीनार से केरिपु 229 की टुकड़ी रोड ओपनिंग पार्टी (आर0ओ0पी) कार्य पर आवापल्ली की ओर रवाना हुई थी । (आर0ओ0पी) से वापसी के समय पुसगुड़ी के पास माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी को क्षति पहुचाने की नियत से आईईडी प्लांट करने की योजना थी जो पुलिस पार्टी को देखकर बैग में रखे टिफिन बम को छोड़कर भाग खडे हुये । 

https://youtu.be/iQrp7rG3zPU

बीडीएस टीम बीजापुर द्वारा मौके से बैग को सुरक्षित चेकिंग कर 04 किग्रा का 01 नग 02किग्रा के 2नग टिफिन बम एंव 01 पाईप बम बरामद किया गया । साथ ही बैग से बिजली का तार, डेटोनेटर, बैटरी, स्वीच, 02 पिट्ठू व दैनिक उपयोग की सामग्री मिली । बीडीएस टीम द्वारा मौके पर ही बरामद आईईडी को निष्क्रिय किया गया।

ये भी पढ़े : कॉलेज से पेपर देकर लौट रही छात्रा की पहले किडनैपिंग की कोशिश, फिर नाकाम होने पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात