छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबल के जवानों ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी नक्सली को किया ढेर , मौके से रायफल , पिट्ठू बैग समेत नक्सली सामाग्री बरामद

0
8

रिपोर्टर – एलंगा राव 

बीजापुर / छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के दरभा क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई |  इस मुठभेड़ में जवानों ने जन मिलिशिया के एक कमांडर मार गिराया है | यह मुठभेड़ तड़के सुबह कुटरू थाना में हुई है। मुठभेड़ के दौरान दोनों से काफी देर तक गोलीबारी चलती रही। इसके बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए। घटना के बाद एरिया सर्चिंग के दौरान वर्दीधारी नक्सली कमांडर का शव और कुछ हथियार व दैनिक उपयोग सामग्री स्थल से बारामद की गई है। मारे गए नक्सली कमांडर की पहचान संतोष पोडियम के रूप में हुई है।

बीजापुर के एसपी कमल लोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला रिजर्व बल और जिला पुलिस के जवान कुटरू थाना क्षेत्र के जंगलों नक्सलियों की मौजूदगी की आशंका के मद्​देनजर सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान वहां मौजूद नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता देख उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानाें ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। इस बीच दोनों ओर से काफी देर तक गोलियां चलती रहीं। कुछ समय बाद अपने आप को कमजोर पाकर नक्सली वहां से पेड़ों की आढ़ लेते हुए भाग खड़े हुए। बाद में घटना स्थल का मुआयना करने पर नक्सली कमांडर संतोष पोडियम का शव बरामद हुआ। मारे गए जनमिलिसिया कमांडर पर एक लाख रुपये का ईनाम घोषित था।

सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से रायफल, पिट्ठू, नक्सल सामग्री और दैनिक उपयोग का समान बरामद किया गया है। मारा गया नक्सली कमांडर एक एएसआई और रेंजर की हत्या समेत कुटरू और जांगला इलाके में हुई कई नक्सल वारदातों में शामिल रहा है।